फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए 20 किलो वजन घटाएंगे आमिर खान

0
928

आमिर खान की लास्ट फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. अब वह लाल सिंह चड्ढा लेकर आ रहे है. आमिर ने अपने किरदार की तैयारी भी शुरू कर दी हैं. इसके लिए वह एक बार फिर बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कैसे वह अपना वजन घटा रहे हैं. आमिर खान एक बुक लॉन्च के इवेंट में शामिल हुए. उन्होंने कहा- ”फिल्म में मैं एक युवा का किरदार निभाऊंगा. इसलिए मुझे 20 किलो वजन घटाने की जरूरत है.”

आमिर ने कहा- ”मैंने दो हफ्ते के अंदर अपना साढ़े 3 किलो वजन घटाया है. मैं यह डायटीशियन के ऑब्जर्वेशन में कर रहा हूं.’आमिर ने बताया कि वह वेजिटेरियन डाइट फॉलो कर रहे हैं. इन दिनों वह रोटी, सब्जी और दाल खा रहे हैं.

इससे पहले आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस फिल्म को करने का प्रेरणा अतुल कुलकर्णी से मिली थी. उन्होंने आगे कहा था कि रंग दे बसंती की शूटिंग के दौरान अतुल ने उन्हें फॉरेस्ट गंप फिल्म के बारे में बताया था.

आमिर ने बताया था, अतुल ने मुझे इसके अडॉप्शन स्क्रिप्ट के साथ अप्रोच किया था, लेकिन मैंने इसे सीरियसली नहीं लिया. मैंने ढाई साल बाद इसकी स्क्रिप्ट को पढ़ा तो मुझे यह बहुत पसंद आई.

गौरतलब है कि आमिर ने अपने 54वें जन्मदिन पर अपकमिंग फिल्म की घोषणा की थी. उन्होंने बताया था कि वह लाल सिंह चड्ढा फिल्म बना रहे हैं.

इस फिल्म को वायकॉम 18 और मेरा प्रोडक्शन हाउस मिलकर बना रहे हैं. फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन करेंगे, जिन्होंने सीक्रेट सुपरस्टार बनाई थी.

यह हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की हिंदी रीमेक होगी. इसके राइट्स खरीद लिए गए हैं. फिल्म पंजाब और नॉर्थ बैकड्रॉप पर आधारित होगी.  इसके अन्य स्टारकास्ट का अभी खुलासा नहीं हुआ है.