कोलकाता. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कोलकाता में भाजयुमो की रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा- बंगाल की जनता तक यह रैली न पहुंचे, इसके लिए तृणमूल सरकार ने पोस्टर लगाए कि भाजपा बांग्ला विरोधी है। मैं बता दूं कि भाजपा बांग्ला विरोधी नहीं, ममता विरोधी जरूर है। शाह ने कहा- तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा बंगाल के कोने-कोने तक जाएगी। एनआरसी रजिस्टर पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा- राहुल गांधी और ममता बनर्जी चाहे जितना विरोध कर लें, नेशनल रजिस्टर उनके रोकने से नहीं रुकेगा।
Amit Shah, Mamta’s stronghold, says Mamma should not vote bank
बंगाल के सपूत श्यामा प्रसाद भाजपा के संस्थापक : शाह ने कहा, “हमारी पार्टी के संस्थापक ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं। हम रामकृष्ण परमहंस और विवेकानंद को मन में लेकर चलते हैं। हम बांग्ला विरोधी नहीं हैं। कुछ दिन पहले एनआरसी पर चर्चा हो रही थी। ममताजी ने इसका विरोध करने का काम किया। एनआरसी है असम के अंदर से विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने की प्रक्रिया। मुझे बताइए बांग्लादेशी घुसपैठियों को अलग करना चाहिए कि नहीं? ममता दीदी एनआरसी आपके रोकने से नहीं रुकेगी।”
रामकृष्ण के भजन की जगह, यहां अब धमाके गूंजते हैं: उन्होंने कहा, “बंगाल के अंदर बम धमाके बांग्लादेशी घुसपैठिए करते हैं। उन्हें निकाल बाहर करना चाहिए कि नहीं? जिस धरती पर रामकृष्ण के भजन, चैतन्य महाप्रभु की वाणी गूंजती थी, आज वहां बम के धमाके गूंजते हैं। तृणमूल के शासन में बम और बंदूक बनाने की फैक्ट्रियां फल-फूल रही हैं। प. बंगाल की संस्कृति को वापस लाने के लिए यहां भाजपा की सरकार बनानी होगी।”