ऑफिस के कम्प्यूटर पर फेसबुक, व्हाट्सएप नहीं खोल सकेंगे अमित शाह के कर्मचारी- गृह मंत्रालय का निर्देश

0
213

नई दिल्ली

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोशल मीडिया और इंटरनेट पॉलिसी के हवाले से कर्मचारियों को सोशल मीडिया के प्रयोग को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके अंतर्गत कोई भी सरकारी, कॉन्ट्रेक्ट कर्मचारी ऑफिस के कम्प्यूटर, मोबाइल और लैपटॉप बिना पूर्व अनुमति के सोशल मीडिया का प्रयोग नहीं कर सकेगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय के कर्मचारी अपने ऑफिस के कम्प्यूटर, लैपटॉप मोबाइल या किसी अन्य डिवाइस पर फेसबुक, वाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज नहीं कर सकेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने सभी कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट पॉलिसी के तहत चेतावनी जारी की है।

मंत्रालय का कहना है कि सोशल मीडिया का प्रयोग करने के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। केंद्र सरकार की तरफ से इस कदम को साइबर अपराध और डाटा सुरक्षा से जोड़कर देखा जा रहा है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की खबर के अनुसार गृहमंत्रालय की तरफ से 24 पन्नों के एक नोट में कहा गया है, ‘सभी कर्मचारी जिनमें कॉन्ट्रेक्ट कर्मी, कंसल्टेंट, पार्टनर, थर्ड पार्टी स्टाफ, जो इंफोर्मेशन सिस्टम को ऑपरेट और सपोर्ट करते हैं, कम्यूनिकेशन नेटवर्क से जुड़े हैं, किसी भी आधिकारिक सूचना को सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्किंग साइट पर सार्वजनिक नहीं करेंगे। जब तक उन्हें सरकार की तरफ से ऐसा करने के लिए नहीं कहा जाता है।’

अधिकारियों का कहना है कि सरकार की तरफ से यह कदम सुरक्षा में सेंध और डाटा चोरी से बचने के लिए किया जा रहा है। मंत्रालय का साइबर एंड इंफोर्मेशन डिविजन साइबर क्राइम से जुड़े मामले देखता है। अधिकारी ने बताया कि सरकारी बेवसाइट्स को हैक करने और उनसे सूचनाएं चुराने के लिए विदेशी संगठनों की तरफ से हर दिन कम से कम 30 प्रयास किए जाते हैं।

मंत्रालय की तरफ से जारी नोट में यह भी कहा गया है कि किसी भी तरह की गोपनीय सूचनाओं को प्राइवेट क्लाउड सर्विस पर (गूगल ड्राइव, ड्ऱॉपबॉक्स, आईक्लाउड आदि) पर सेव नहीं किया जा सकता है। डाटा लीक होने की स्थिति में संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जा सकता है। नीति आयोग की एक स्टडी के अनुसार साल 2020 तक देश में 73 करोड़ लोग इंटरनेट का प्रयोग कर रहे होंगे। इनमें से 75 फीसदी यूजर नए और ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े होंगे।