TIO
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन शनिवार को अपने परिवार समेत मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। वह उनकी सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का 90वां जन्मदिन मनाने के लिए भोपाल आए हैं। इस दौरान राजा भोज एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त सिक्योरिटी के इंतजामों से जया थोड़ी नाराज दिखी। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रही हैं, ‘सिक्युरिटी वाले भी ध्यान नहीं देते, कोई भी धक्का मारकर चला जाता है।’
जन्मदिन मनाने के बाद लौटेंगे मुंबई
जया बच्चन की मां इंदिरा श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेले रहती है। बच्चन परिवार के अचानक भोपाल आने की खबर मिलने के बाद इस अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि बच्चन परिवार जहांनुमा रिट्रीट में रुका है। जन्मदिन मनाने के बाद सभी लोग शाम तक मुंबई लौट जाएंगे। इससे पहले भी कई बार बच्चन परिवार भोपाल आ चुका है। अभिषेक और ऐश्वर्या अपनी नानी से मिलने के लिए 2013 में भी जन्मदिन के मौके पर भोपाल आए थे। वहीं जया बच्चन नवरात्र पर कई बार भोपाल के काली बाड़ी मंदिर में सिंदूर खेला कार्यक्रम में आ चुकी हैं।
भोपाल में अमिताभ की कुछ जमीने भी हैं। जिनकी कागजी करवाई भी काफी समय से रुकी हुई थी, उनकी भी करवाई पूरी करके लौटेंगे। भदभदा रोड पर लगभग 3 एकड़ जमीन है। शानदार लोकेशन पर।