मैं ही अब ‘मध्य प्रदेश’ हूं

0
766
देश-लाज सब बेची-खाई
लोकतंत्र का ‘अवशेष’ हूं
मैं ही था कर्नाटक
मैं ही अब ‘मध्य प्रदेश’ हूं
सत्यानाशी-बारहमासी
इतना बड़ा ‘क्लेश’ हूं
मैं ही था कर्नाटक
मैं ही अब मध्य प्रदेश हूं
दाग हूं-अविश्वास हूं
संक्रमण अभी ‘शेष’ हूं
मैं ही था कर्नाटक
मैं ही अब मध्य प्रदेश हूं
कलंक हूं संविधान पर
धिक्कार हूं विधान पर
इतनी बड़ी ‘ठेस’ हूं
मैं ही था कर्नाटक
मैं ही अब मध्य प्रदेश हूं
धोखेबाज हूं, मौकेबाज हूं
अधर्मी ‘लंकेश’ हूं
मैं ही था कर्नाटक
मैं ही अब मध्य प्रदेश हूं
मीर हूं, जयचंद हूं
मैं ही सब दंदफंद हूं
मैं ही था कर्नाटक
मैं ही अब मध्य प्रदेश हूं
हूं तो वैसे गधा-पंजीरी
पर ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ की रेस हूं
मैं ही था कर्नाटक
मैं ही अब मध्य प्रदेश हूं
लगड़ा हूं, दुर्गुणी भी हूं
छल-कपटी ‘विशेष’ हूं
मैं ही था कर्नाटक
मैं ही अब मध्य प्रदेश हूं
अमिताभ बुधौलिया