TIO
टेलीविजन की फेमस एक्ट्रेस निया शर्मा हाल ही में एक दिवाली पार्टी में शामिल हुई थी। इस दौरान उनके साथ एक भयंकर हादसा हुआ, जिससे वे बाल बाल बच गईं। दरअसल, पार्टी में निया के लहंगे को दिये की आग ने पकड़ लिया था। इस बात की जानकारी निया ने खुद इंस्टा स्टोरी के जरिए दी।
निया ने लहंगे के अंदर लगे कैन सीट की जली हुई तस्वीर एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की और कैप्शन लिखा कि ‘दिये की ताकत। सेकेंड में लगी आग। मेरे आउटफिट में लगी लेयर्स की वजह से मैं बच गई या शायद कोई शक्ति थी जिसने मुझे बचाया।’ बता दें निया, दिवाली पार्टी में सिल्वर कलर के खूबसूरत लहंगे में पहुंची थीं। मिरर वर्क के लंहगे में निया बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो निया जल्द ही एकता कपूर के शो नागिन 4 में नजर आएंगी। इस शो में उनके साथ क्रिस्टल डिसूजा भी नागिन बनेंगी। इसके पहले दोनों ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ सीरियल में साथ काम कर चुकी हैं।