अनंतनाग में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, तीन को किया ढेर, एक पुलिसकर्मी भी शहीद

0
216

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस इलाके में 3-4 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने बताया, ‘एनकाउंटर काफी सुबह शुरू हुआ था। हमें 3-4 आतंकियों के छिपे होने की खबर थी।
Anantnag encounters with militants of security forces, carried out three, a policeman also martyr
तीन शवों (आतंकियों के) को निकाला जा चुका है। एक पुलिसकर्मी के शहीद होने की भी खबर है और दो नागरिक घायल हुए हैं। एनकाउंटर के चलते श्रीनगर और अनंतनाग में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है। राज्य में सीजफायर खत्म होने के बाद सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों के खिलाफ लगातार आॅपरेशन कर रहे हैं।

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके में कार्रवाई शुरू की थी। बता दें, सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में भी आतंकियों के खिलाफ एक सर्च आॅपरेशन शुरू किया है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने पुलवामा के काचीपोरा इलाके में आतंकी मौजूदगी के इनपुट्स के बाद सर्च आॅपरेशन चलाया है। इस आॅपरेशन के बीच इलाके में तनाव के मद्देनजर कड़े सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं।

त्राल में मार गिराए गए थे तीन आतंकवादी
बता दें कि पुलवामा जिले में दो दिनों पहले ही सेना और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हो चुकी है। मंगलवार को हुई इस मुठभेड़ के दौरान सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। इन आतंकियों के पास से एके-47 राइफल समेत अन्य सामान बरामद हुए थे। वहीं आॅपरेशन के दौरान सेना ने उस घर को भी उड़ा दिया था, जिसमें आतंकियों ने पनाह ली थी।

उधर, राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद अलगाववादियों पर सख्ती बढ़ा दी गई है। इस क्रम में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को हिरासत में लेने के बाद हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के मीरवाइज उमर फारूक को भी नजरबंद कर दिया गया है। मीरवाइज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नरम धड़े के अध्यक्ष हैं। अलगाववादी नेताओं को घाटी में विरोध-प्रदर्शनों की अगुवाई से रोकने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।