विधायकों के खिलाफ नाराजगी, जयस के बढ़ते प्रभाव से चिंतित संघ ने शाह से कहा- अच्छी छवि वालों को ही दें टिकट

0
355

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार सुबह अरेरा कालोनी स्थित संघ कार्यालय जाकर क्षेत्र प्रचारक दीपक बिस्पुते सहित अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की। दोनों के बीच विधानसभा चुनाव के फीडबैक पर एक घंटे चर्चा हुई। इस दौरान संघ नेताओं ने आनुषंगिक संगठनों के फीडबैक को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह के साथ साझा किया। इसमें संघ के क्षेत्र प्रचारक दीपक बिस्पुते और अरुण जैन ने सरकार के मंत्रियों की छवि, विधायकों के खिलाफ नाराजगी, आदिवासी इलाकों में जयस जैसे संगठनों का बढ़ता प्रभाव और सवर्णों की नाराजगी का समाधान करने पर जोर दिया गया।
Angered against the MLAs, the Union worried by the rising influence of Jayas said to Shah-
संघ कार्यालय समिधा में शाह के साथ प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री रामलाल, सुहास भगत भी मौजूद थे। संघ कार्यालय में हुई इस बातचीत की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नीचे उतरते ही शाह ने डॉ. सहस्त्रबुद्धे को किनारे ले जाकर अलग से खड़े-खड़े बातचीत की। इसके बाद संगठन से जुड़े मसलों पर वहीं राकेश सिंह,भगत और रामलाल को निर्देश दिए।

राजनीतिक आकलन पर चर्चा
संघ और भाजपा नेताओं की इस मुलाकात में प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालात का आंकलन किया गया। संघ नेताओं की ओर से साफतौर पर कहा गया कि साफ-सुथरी छवि के लोगों को चुनाव में उतारेंगे तो संघ के स्वयंसेवकों को भी भाजपा का सहयोग करने में आसानी होगी। मौजूदा विधायकों की छवि के कारण उपजी लोगों की नाराजी से भी संघ ने शाह को अवगत कराया। इसके अलावा संघ नेताओं ने विंध्य, महाकोशल, चंबल, मध्यभारत और मालवा क्षेत्र में आनुषांगिक संगठनों द्वारा जुटाए गए फीडबैक शाह को दिए।

रणनीति से अवगत कराया
पार्टी नेताओं के मुताबिक शाह ने मप्र के विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति से संघ को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा लगातार साल भर पहले से सर्वे कराए जा रहे हैं। गुजरात, दिल्ली उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के नेताओं को प्रदेश के अलग-अलग क्षत्रों में तैनात कर दिया गया है। कुछ दिनों में सारी स्थितियों को नियंत्रित कर लिया जाएगा। इस बारे में डॉ. सहसत्रबुद्धे ने कहा कि यह एक रूटीन मुलाकात है। एक विचारधारा के लोग आपस में चर्चा करते रहते हैं।

एकांत में चर्चा की
आरएसएस नेताओं से चर्चा कर बाहर निकले अमित शाह ने संघ कार्यालय समिधा के बाहर ही राकेश सिंह, भगत और सहस्त्रबुद्धे से बातचीत की। फिर डॉ. सहस्त्रबुद्धे को इशारा कर बाहर ले गए, जहां उन्होंने एकांत में चर्चा की। इसके बाद एकबार फिर वे संघ कार्यालय में अंदर चले गए और लगभग दस मिनट बाद वापस आए।

सीएम ने की शाह से मुलाकात
इधर, शाह से होटल जहांनुमा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलाकात की। मुलाकात के बाद सीएम जनआशीर्वाद यात्रा के लिए रवाना हो गए। पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने भी शाह से मुलाकात की।

तोमर-सहस्त्रबुद्धे ने की मीटिंग
शाह के रवाना होने के बाद चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और डॉ. सहस्त्रबुद्धे लंबे समय तक भाजपा कार्यालय में बैठे। तोमर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शाह के सामने जो विषय आए थे, उन सभी पर चर्चा के बाद रोडमैप पर विचार किया गया है। अभी कुछ काम और बाकी हैं।