अनमोल का आईआईटी में जाने का सपना: मैथ्स में 100 नंबर लाकर दी पिजा को श्रद्धांजलि

0
299

लखनऊ। लखनऊ के अनमोल सिंह के पिता को मैथ का सब्जेक्ट बहुत पसंद था लेकिन बेटे की 12वीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी। मैथ की परीक्षा से कुछ घंटे पहले पिता की मौत हो गई लेकिन परीक्षा के नतीजों में अनमोल ने मैथ में 100 में से 100 नंबर हासिल कर दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी।
Anmol dream of going to IIT: 100 number of Maths, tribute to Pizzas
सीएमएस, कानपुर रोड के 12वीं क्लास में पढ़ने वाले अनमोल सिंह जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। करियर के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जाने वाली 12वीं की परीक्षा के दौरान ही उनके पिता की मौत हो गई, लेकिन नतीजों में पूरे नंबर हासिल कर उन्होंने पिता को शानदार अंदाज में श्रद्धांजलि दी। अनमोल ने कुल 98.25 प्रतिशत अंक हासिल करने के साथ ही मैथ में पूरे के पूरे 100 नंबर हासिल किया।

जेईई मेन्स में क्वॉलिफाइ कर आईआईटी में जाने का सपना देख रहे अनमोल ने बताया, ‘मेरे पिता एक इंश्योरंस कंपनी में काम करते थे। उन्हें हार्ट अटैक आया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उसी दौरान मेरी परीक्षा चल रही थी। उन्होंने मुझसे बोर्ड की परीक्षा पर फोकस करने को कहा। जिस दिन मेरा मैथ का पेपर था, उसी दिन सुबह 10 बजे मेरी मां ने हॉस्पिटल से ही फोन कर बताया कि पिता नहीं रहे। मुझे लगा कि जैसे सब खत्म हो गया लेकिन मैंने परीक्षा दी।’

मैथ के साथ ही केमिस्ट्री और कम्प्यूटर की परीक्षाओं में भी 100 नंबर हासिल करने वाले अनमोल ने कहा, ‘मैथ की पढ़ाई में पिता मेरी मदद करते थे। पिता की मौत की खबर सुनकर मैं बिखर गया और हॉस्पिटल पहुंचा। मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे लेकिन मां ने मुझे जाकर परीक्षा देने को कहा। मैंने 2 बजे जाकर परीक्षा दी और पूरे 100 अंक हासिल किए। लेकिन खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए पिता मेरे साथ नहीं हैं।’