भोपाल। शारदा विद्या मन्दिर परिसर में वार्षिक समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम ‘दास्तान-ए-भोपाल-एक सफरनामा’ थीम पर आाधारित था, जिसमें भोजपाल के शासन से वर्तमान भोपाल तक की मुख्य झलकियां प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यातिथि जगदीश उपासने, जो कि भोपाल के माखनलाल चतुवेर्दी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के पत्रकारिता व संचार के वाइस चान्सलर हैं, के द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
Annual Function at Sharda Vidya Mandir
विद्यालय के चेयरमेन विनय अग्रवाल ने उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया। विद्यालय प्राचार्या शेफाली गौतम ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों से सबको अवगत कराया। मुख्यातिथि द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। विद्यालय के सत्र 2018-19 के विजयी दल,नर्मदा दल, को ट्रॉफी प्रदान की गई।
छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए अशिक्षा पर विजय हासिल करना भोपाल की बड़ी उपलब्धि एवं महिला सषक्तिकरण को प्रस्तुत करता हुआ नृत्य दामिनी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अन्य सभी प्रस्तुतियॉं मनमोहक व प्रभावषाली रही। उपस्थित अतिथि एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों के प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की।