एक और भाजपा नेता की हत्या, मंडल अध्यक्ष की सिर कुचली लाश मिली

0
307

सेंधवा। वरला तहसील के ग्राम बलवाड़ी में रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए बलवाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे की हत्या कर दी गई है। अज्ञात आरोपियों ने पत्थर से कुचलकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। ग्राम बलवाड़ी के राधा स्वामी भवन के पास सड़क से थोड़ी दूर उनका शव मिला है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची है।
Another BJP leader killed, Mandal chief’s head crushing body found
वरला थाना प्रभारी दिनेश कुशवाह के मुताबिक अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या की गई है। बलवाड़ी में ठाकरे समर्थकों में आक्रोष दिखाई दे रहा है। गौरतलब हो कि मनोज ठाकरे बलवाड़ी मंडल अध्यक्ष होकर पूर्व पशुपालन मंत्री अंतर सिंह आर्य और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी के खास माने जाते थे। पिछले कुछ दिनों के भीतर ही मालवा-निमाड़ में तीन बड़ी हत्याएं हो चुकी हैं।

इससे पहले इंदौर में कमोडिटी व्यापारी संदीप तेल की हत्या कर दी गई थी। इसके अलावा मंदसौर में नपा अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार की भी इसी तरह हत्या की गई थी। जिस जिले में भाजपा मंडल अध्यक्ष की हत्या की गई है। वो सूबे के गृह मंत्री बाला बच्चन का जिला है। ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं।