अखिलेश के एक और करीबी पर शिकंजा

0
362

TIO NEW DELHI

बीते कुछ समय से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों पर चल रही आयकर विभाग समेत अन्य विभागों की छापेमारी मंगलवार को भी जारी है। आयकर विभाग अखिलेश के एक और करीबी एसीई ग्रुप के प्रमोटर अजय चौधरी के चार ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।जानकारी के अनुसार आयकर विभाग एसीई ग्रुप की कंपनियों और उसके प्रमोटर अजय चौधरी के दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आगरा स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है।

आगरा में भी कई प्रतिष्ठानों पर चल रही छापेमारी
सूत्रों के अनुसार आगरा में आयकर की टीम की कार्रवाई धौलपुर हाउस, विजय नगर समेत कई प्रतिष्ठानों पर चल रही है। ओम एक्सपोर्ट, आहूजा इंटरनेशनल, नोवा शूज और तारा इनोवेशन पर आयकर विभाग ने मंगलवार सुबह नौ बजे से कार्रवाई शुरू की है। आगरा में आगरा में चार निर्यातकों पर और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी आयकर विभाग के निशाने पर है। टीम यहां पड़ताल कर रही है।