प्यारे मियां के एक और अवैध भवन, ऐशबाग में भी शादी हॉल

0
375

TIO भोपाल

 नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण मामले में फरार आरोपी  प्यारे मियां के अवैध अफकार शादी हॉल को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। नजूल रिकार्ड में यह करीब 5 हजार वर्गफीट जमीन आबादी एरिया के नाम से दर्ज है। 20 साल पहले बने इस शादी हॉल के लिए कोई बिल्डिंग परमिशन नहीं ली गई थी और न उनके पास इसके स्वामित्व के दस्तावेज थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त रवैये के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और प्यारे मियां की अवैध संपत्तियों की पड़ताल शुरू हुई। बुधवारा में बने अवैध शादी हॉल को तोड़ने के लिए निगम अमले ने शाम 4 बजे 3 जेसीबी मशीन, 81 श्रमिकों के साथ 12 हजार वर्गफीट के अवैध शादी हॉल को तोड़ने की कार्रवाई एसडीएम जमील खान के निर्देशन में शुरू की। शाम 6:30 बजे तक शादी हॉल को जमींदोज किया जा चुका था। शेष स्ट्रक्चर गिराने की कार्रवाई मंगलवार को होगी।

जेसीबी व शेड पर गिरा स्लैब का हिस्सा, बड़ा हादसा टला
इस दौरान स्लैब का एक हिस्सा जेसीबी व पीडब्ल्यूडी शेड पर जा गिरा। इससे जेसीबी ऑपरेटर अब्दुल शमीम, एक महिला व बच्चे को चोट लगी। इन शेड में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी रहते हैं। देर रात तक इन्हें पास में दूसरे मकानों में शिफ्ट किया गया है।

यहीं एक और अवैध भवन, ऐशबाग में भी शादी हॉल
शादी हॉल के सामने ही प्यारे का एक और अवैध भवन है। एसडीएम खान ने कहा कि इसे भी गिराया जाएगा। ऐशबाग में भी एक शादी हॉल की जानकारी ़मिली है। अंसल अपार्टमेंट्स का फ्लैट भी जांच के दायरे में है। कोहेफिजा व सलैया में भी कुछ प्रॉपर्टी है।

बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वालों को नहीं छोड़ूंगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वाले पूरी मानवता के दुश्मन हैं, मैं उन्हें छोड़ूंगा नहीं। पुलिस अपराधों में शामिल सफेदपोशों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करे। प्रदेश में अभियान चलाकर आदतन अपराधियों, माफियाओं, अतिक्रमणकारियों, अवैध शराब का कारोबार करने वालों और चिटफंड धोखेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई करें। सीएम सोमवार को मंत्रालय में कानून व्यवस्था की समीक्षाकर रहे थे। उन्होंने बेटियों के विरुद्ध अपराध करने वाले आरोपी प्यारे मियां को आवंटित शासकीय आवास एवं पत्रकार के रूप में दी गई अधिमान्यता तुरंत निरस्त की जाए।