विमान में महिला क्रू से अश्लील हरकत करने वाला यात्री गिरफ्तार

0
133

नई दिल्ली।

महिलाओं से बदसलूकी अब केवल सार्वजनिक स्थानों पर ही नहीं बल्कि विमानों में भी होने लगी है। ताजा मामला जेद्दाह से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले सऊदी एयरलाइंस के विमान का है। दरअसल विमान में महिला कैबिन स्टाफ ने एक पुरुष यात्री को सिगरेट जलाने से रोका तो वो उसके सामने अश्लील हरकतें करने लगा।

पुरुष यात्री ने महिला के सामने ही अपनी पैंट की चेन खोल ली। आरोपी की पहचान 24 साल के अब्दुल शाहिद शमसुद्दीन के तौर पर हुई है। जो केरल का रहने वाला है। दिल्ली में एयरपोर्ट के सूत्रों का कहना है कि आरोपी शमसुद्दीन ने पहले महिला कर्मी के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और सिगरेट जलाने से रोकने की बात भी नहीं मानी। सूत्र ने बताया, “शमसुद्दीन हंगामा करने लगा। जब महिला कैबिन स्टाफ ने अपने सहकर्मियों को मदद के लिए बुलाया तो उसने कथित तौर पर अपनी पैंट की चेन खोल ली और अश्लील इशारे करने लगा।”

दिल्ली में विमान के लैंड होने के बाद क्रू के सदस्यों ने घटना की शिकायत एयरपोर्ट आॅपरेशन कंट्रोल सेंटर को की। जिसकी जानकारी फिर सीआईएसएफ को दी गई। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी को हिरासत में लिया और उसे आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन लेकर गए। इसके बाद उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।