सेना प्रमुख की कश्मीरी युवाओं को चेतावनी: कभी पूरा नहीं होगा आजादी का सपना

0
472

नई दिल्ली। सेना प्रमुख बिपिन रावत ने आजादी के नारे लगानेवाले कश्मीरी युवाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि यह सपना कभी पूरा नहीं होनेवाला। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में जनरल रावत ने इस बात के भी संकेत दिए कि कश्मीर में आतंक के खिलाफ सेना की कार्रवाई जारी रहेगी और सेना से ऐसे लोग कभी नहीं जीत सकते। कश्मीर में युवाओं के चरमपंथी संगठनों से जुड़ने को लेकर सेना प्रमुख ने कहा कि कुछ लोग युवाओं को आजादी के नाम पर भरमा रहे हैं।
Army Chief’s warning to Kashmiri youth: Dream of independence will never be fulfilled
जनरल रावत ने कश्मीरी युवाओं के हथियार उठाने पर कहा, ‘बंदूक उठानेवालों और मासूम युवाओं को आजादी के नाम पर झूठे सपने दिखानेवालों को मैं कहना चाहता हूं कि इस रास्ते पर जाने से कुछ नहीं मिलनेवाला… मैं युवाओं को कहना चाहता हूं कि ऐसे लोग आपको भड़का रहे हैं। कश्मीरी युवाओं को कह रहा हूं आजादी संभव नहीं है। ऐसा नहीं होनेवाल। दूसरों के भड़काने पर गलत रास्ते पर नहीं जाएं।’

कश्मीर में अराजक तत्वों को सीधी चेतावनी देते हुए सेना प्रमुख ने कहा, ‘जो लोग आजादी की मांग कर रहे हैं उनके खिलाफ हम हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। जो लोग आजादी चाहते हैं वह अच्छी तरह से मान लें कि ऐसा नहीं होने जा रहा। कभी भी नहीं।’ कश्मीर में मारे गए आतंकियों के बारे में जनरल बिपिन रावत ने कहा कि मैं इन आंकड़ों पर ध्यान नहीं देता हूं।

जनरल रावत ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि सेना अराजक तत्वों को लगातार कमजोर कर रही है, लेकिन मैं आंकड़ों के खेल में नहीं उलझता। मुझे पता है कि आतंक का भी एक चक्र है और नए आतंकियों की भी भर्ती का काम चल ही रहा है। मैं सिर्फ लोगों को यह बताना चाहता हूं कि आप सेना से नहीं लड़ सकते हैं। सेना से लड़कर तो आप कभी भी जीत नहीं सकते।’