कश्मीर मुद्दे पर बौखलाए पाकिस्तान के लिए सेना तैयार, दोनों कमांड हाईअलर्ट पर

0
311

चंडीगढ़

जम्मू एवं कश्मीर के पुनर्गठन के मुद्दे से नाखुश पाकिस्तान अपनी ‘खीझ’ उतारने की फिराक में है। पाकिस्तान घाटी ही नहीं पंजाब में भी माहौल खराब करने की कोशिश कर सकता है। इसके लिए पाकिस्तान अपने प्रायोजित आतंकवाद का सहारा ले सकता है। दोबारा पुलवामा हमले जैसी आतंकी घटना की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।

खुफिया एजेंसियों के इस इनपुट के बाद से सेना की नॉर्दर्न और वेस्टर्न कमांड ने अपनी कमर कस ली है। इसी के चलते जहां नार्थ और साउथ कश्मीर में सेना की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात की जा चुकी हैं। वहीं हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ पुलिस ने भी अपने-अपने राज्यों में भी हाईअर्लट घोषित करते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

इस दौरान रेलों और बसों की खासकर गहन चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं। उधर, नॉर्दन और वेस्टर्न कमांड के दोनों कमांडर भी फील्ड में सैन्य अभियानों और सुरक्षा इंतजामात का निरंतर जायजा ले रहे हैं। चंडीगढ़ पुलिस भी हाईअर्लट पर है। विगत दिवस एलांते मॉल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद से चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए हैं।

उभरती सुरक्षा चुनौतियों के लिए तैयार रहे सेना

सेना की नार्दन कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह लगातार फील्ड में सक्रिय हैं। वे लगातार उतर व दक्षिण कश्मीर के अति संवेदनशील इलाकों का दौरा कर वहां सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रहे है। उन्होंने अपने जवानों और अफसरों से उभरती सुरक्षा चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लद्दाख समेत कुपवाड़ा, बारामूला, भिम्बर गेल, चंद्रकोट इत्यादि सेक्टर में बनी सेना चौकियां का दौरा किया।

वेस्टर्न कमांड की सभी कोर तैयार
वेस्टर्न कमांड के अंतर्गत सभी कोर और सैन्य यूनिटों को भी पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। वेस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह ने ‘व्रज कोर’ के सैन्य अफसरों से मुलाकात कर कोर की ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया। वहां उन्होंने व्रज कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल अरविंद दत्ता से विभिन्न सुरक्षा मसलों पर चर्चा की।

पंजाब बॉर्डर सील, बीएसएफ अफसर भी कर रहे गश्त
खुफिया एजेंसियों ने यह भी आशंका जताई है कि पंजाब से सटे पाक बॉर्डर से घुसपैठ की कोशिश भी की जा सकती है। मौजूदा हालात के मद्देनजर पंजाब में पूरा बॉर्डर सील कर दिया गया है और बीएसएफ ने यहां गश्त के लिए नफरी भी बढ़ा दी है। इतना ही नहीं जवानों के साथ बीएसएफ के अफसर भी सीमाओं पर डटे हैं और गश्त में शामिल है। पंजाब पुलिस ने भी पंजाब राज्य में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिया है।