श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में रविवार तड़के सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। ये आतंकी वही हैं, जिन्होंने पुलिसकर्मी मोहम्मद सलीम को अगवा करके उनकी जान ली थी। सुरक्षा बलों के जवानों को आतंकियों के पास से हथियार भी मिले हैं। एनकाउंटर खत्म होने पर जम्मू कश्मीर डीजीपी एसपी वैद ने कहा, ‘आज सुबह मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए। ये सभी आतंकी कॉनस्टेबल सलीम की हत्या में शामिल थे। सारे आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं और उनके पास से एके-47 मिला है। एक आतंकी उनमें से लश्कर का था और दूसरे स्थानीय।’
Army takes revenge of policeman, commits three militants
यह एनकाउंटर खुदवानी इलाके के वानी मोहल्ला में हुआ। दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग हुई थी। एनकाउंटर से पहले इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया था। सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी।
बता दें कि शनिवार को ही आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में एक और जवान सलीम शाह को अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी। छुट्टी पर चल रहे जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल सलीम शाह दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के ही रहने वाले थे। सलीम कुलगाम जिले के मुतालहामा इलाके में रहते थे, उनके घर से उन्हें अगवा किया गया था। शनिवार शाम उनका गोलियों से छलनी शव कुलगाम में मिला था। जून से लेकर अब तक आतंकी तीन जवानों की अगवा करने के बाद हत्या कर चुके हैं। इससे पहले जवान औरंगजेब की हत्या हुई थी।