सेना को पुंछ में बड़ी सफलता, जंगलों में मिला हथियारों का जखीरा और पाक करंसी

0
394

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के जंगल से सेना ने हथियारों और गोला- बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. सेना के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि बरामद हथियारों में 11 आईईडी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि यह बरामदगी गुरुवार रात की गई. अधिकारी ने कहा कि इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के अलावा जंगल से जब्त सामान में पाकिस्तानी मुद्रा,दो एके राइफल , तीन पिस्टल , रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) के तीन गोले और चीन निर्मित चार हथगोले शामिल हैं.
Army’s big success in Poonch, arms found in forests and Pak army
उन्होंने कहा कि एक गोपीयन सूचना के बाद चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास के जंगल से यह बरामदगी की गई. अधिकारी ने कहा कि ये हथियार सीमा पार से तस्करी कर यहां लाकर छुपाए गए थे जिससे बाद में आतंकवादी इनका इस्तेमाल कर सकें. उन्होंने कहा कि यह बरामदगी सुरक्षा बलों के लिये बड़ी सफलता है.

अधिकारी ने बताया कि दो एके 56 राइफलों के साथ 26 मैगजीन और 1153 गोलियां थी जबकि तीन पिस्टलों के साथ दो मैगजीन और 63 गोलियां मिली हैं. इसके अलावा एक पीका मैगजीन भी मिली है जिसमें 46 गोलियां थीं। टिफिन बॉक्स में फिट किये गए 11 आईईडी और 20 डेटोनेटर भी हथियारों के इस जखीरे का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि बरामद सामान में 16,500 रुपए मूल्य की पाकिस्तानी मुद्रा, एक दिशासूचक यंत्र, दो नक्शे, एक खंजर , सात कप्युनिकेशन सेट, एक कूट संकेत तथा कुछ दूसरी चीजें भी शामिल हैं.