ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) बीडी मिश्रा ने एक गर्भवती महिला को अपने हेलिकॉप्टर से अस्पताल लाकर मिसाल पेश की। वह गंभीर हालत में महिला को तवांग से ईटानगर लेकर आए ताकि उसे वक्त पर डॉक्टरी सहायता उपलब्ध हो सके। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि तवांग में बुधवार को आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री पेमा खांडू और स्थानीय विधायक के बीच बातचीत सुनी।
Arunachal governor gives precedent to a pregnant woman, hospitalized by helicopter
विधायक सीएम को बता रहे थे कि एक गर्भवती महिला की हालत नाजुक है लेकिन तवांग और गुवाहाटी के बीच अगले 3 दिनों तक कोई हेलिकॉप्टर सेवा नहीं है। इतना सुनते ही राज्यपाल मिश्रा ने कहा कि वह अपने हेलिकॉप्टर से महिला और उसके पति को साथ ले जाएंगे। इतना ही नहीं दंपती के लिए हेलिकॉप्टर में जगह बनाने की खातिर राज्यपाल ने अपने दो अधिकारियों को तवांग में ही छोड़ने का फैसला लिया।
हेलिकॉप्टर खराब हुआ तो दूसरे हेलिकॉप्टर से रवाना किया
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, राज्यपाल का हेलिकॉप्टर असम के तेजपुर में ईंधन भरने के लिए उतरा। वहां पायलट ने देखा कि हेलिकॉप्टर में कुछ खराबी आ गई है और अब वह उड़ान नहीं भर सकता है। महिला की हालत से परेशान राज्यपाल ने तेजपुर स्थित वायुसेना बेस के कमांडिंग अफसर से दूसरा हेलिकॉप्टर मांगा और महिला व उसके पति को रवाना किया।
राज्यपाल ने महिला के बच्चे को शुभकामनाएं दीं
वह खुद बाद में दूसरे हेलिकॉप्टर से गए। राज्यपाल ने इसके बाद यह भी सुनिश्चित किया कि ईटानगर में राजभवन के हेलिपैड पर एक स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ ऐम्बुलेंस मौजूद रहे ताकि महिला को कोई कष्ट ना हो। राज्यपाल ने बाद में महिला और बिल्कुल स्वस्थ पैदा हुए बच्चे को शुभकामनाएं और शुभाशीष दिया। अरुणाचल के राज्यपाल के इस नेक काम की हर ओर चर्चा है।