एशिया कप में कल होगा भारत-पाक के बीच महामुकाबला, पढ़े पूर्व क्रिकेटरों की अपनी-अपनी राय

0
317

नई दिल्ली। एशिया कप में बुधवार को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। दो चिर प्रद्वंद्वियों के इस महामुकाबले में किसका पलड़ा भारी है, इसको लेकर दोनों ओर के क्रिकेट दिग्गज अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। कभी भारतीय बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती देने वाले पूर्व पाक पेसर शोएब अख्तर के मुताबिक यूएई पाकिस्तान के लिए दूसरे घर जैसा है, इसलिए माहौल उनकी टीम के पक्ष में रहेगा।
Asia Cup to be held tomorrow between India and Pakistan, readymade cricketers’ own opinions
दूसरी तरफ भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के साथ मुकाबले को खासा अहम बताया है। गावस्कर ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मैच को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘हॉन्ग कॉन्ग से मैच भारत के लिए वॉर्मअप जैसा होगा लेकिन इंडियन टीम के लिए असली चुनौती पाकिस्तान के साथ होने वाला मैच होगा।’

गांगुली बोले, कोहली के न रहने का असर नहीं
एशिया कप में भारत-पाक मैच को लेकर गांगुली ने कहा, ‘कोहली की गैरमौजूदगी से कोई खास असर नहीं पड़ेगा, टीम बेहतर है। पाकिस्तान ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार किया है।’

गावस्कर बोले, पाक के खिलाफ मैच अहम
सुनील गावस्कर ने पाक के खिलाफ मैच को अहम करार देते हुए कहा कि मंगलवार को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबला तो वॉर्मअप की तरह है। उन्होंने कहा कि असली चुनौती तो पाकिस्तान है। हालांकि उन्होंने शेड्यूल पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि एशिया कप के आयोजकों ने किस तरह मैच शेड्यूल किए हैं क्योंकि हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ खेलने के बाद टीम इंडिया को अगले दिन ही पाकिस्तान से भिड़ना होगा।’

विराट के न रहने से भारत पर होगा असर: इंजमाम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल हक ने कहा कि दोनों टीमों के बीच मैच हमेशा से देखने लायक होता है। हक ने कोहली की गैरमौजूदगी से पाक को फायदा मिलने की बात करते हुए कहा, ‘विराट कोहली की गैरमौजूदगी से पाक के लिए स्थितियां बहुत ज्यादा नहीं बदलेंगी, लेकिन भारत पर इसका असर जरूर होगा।’

अख्तर बोले, पाक का होम ग्राउंड है यूएई
शोएब अख्तर ने कहा कि यूएई पाकिस्तान के लिए दूसरे होम ग्राउंड जैसा है। अख्तर ने कहा, ‘भारतीय बैटिंग लाइनअप अच्छा है और हमें दोनों टीमों के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।’

क्या कह रहे हैं दोनों टीमों के कप्तान
मीडिया से बातचीत करते हुए एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान से आगे देख रही है। शर्मा ने कहा, ‘ पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा रोमांचक रहता है, लेकिन यह सिर्फ एक टीम की ही बात नहीं है। अन्य टीमों की भी एशिया कप के खिताब पर नजर है।’ दूसरी तरफ सरफराज ने कहा कि हम चैंपियंस ट्रोफी की जीत अब हमारे दिमाग में नहीं है। सरफराज ने कहा, ‘तब लंदन में अलग परिस्थितियां और माहौल था। यह एक साल पुरानी बात है, इसलिए हमें नई रणनीति और नए दम के साथ फील्ड में उतरना होगा।’