एशियन गेम्स 2018: बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचकर सिंधु ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय

0
451

नई दिल्ली। ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने इतिहास रचा दिया है। वह एशियन गेम्स के बैडमिंटन फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय हैं। उन्होंने इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची को 2-1 से हराया। भारतीय स्टार शटलर ने पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया, जबकि दूसरे गेम में उन्हें 15-21 से हार मिली। तीसरे गेम में सिंधु ने वापसी करते हुए 21-10 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया।
Asian Games 2018: Sindhu created history by reaching the finals of Badminton, the first Indian to do so
इस तरह इस टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में साइना नेहवाल की हार से निराश भारतीय फैंस के लिए यह सबसे बड़ी खुश खबरी रही। फाइनल मुकाबला सिंधु और चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग के बीच होगा। बता दें कि यह दोनों खिलाड़ियों के बीच 13वां मुकाबला था। इससे पहले खेले गए 12 मुकाबलों में से 8 में सिंधु जीत हासिल करने में सफल रही थीं, जबकि 4 मुकाबले यामागुची के नाम रह थे।

साइना को ब्रॉन्ज मेडल
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साइना नेहवाल को चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से 2-0 (17-21, 14-21) से हार मिली। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। वह इस टूर्नमेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला शटलर बनीं। रेकॉर्ड की बात करें तो बैडमिंटन इंडिविजुअल इवेंट में आखिरी बार सैयद मोदी ने 1982 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

पहला गेम: सिंधु का जोरदार खेल
पीवी सिंधु ने पहले गेम में शुरूआत से ही वर्ल्ड नंबर दो यामागुची पर दबाव बनाए रखा। हालांकि, जापानी खिलाड़ी ने 4-4 से बराबरी की, लेकिन ब्रेक लेने तक सिंधु ने 11-8 की बढ़त ले ली। ब्रेक के बाद सिंधु ने नेट पर अच्छे शॉट खेलकर पॉइंट जुटाए। इस दौरान यामागुची ने नेट पर काफी गलतियां भी कीं, जिसका फायदा भारतीय शटलर को मिला। सिंधु ने 22 मिनट में यह गेम 21-17 से जीतकर 1-0 की बढ़त ले ली।

दूसरा गेम: कांटे की टक्कर, 21-15 से हारीं
दूसरा गेम भारतीय शटलर के लिए आसान नहीं रहा। जापानी शटलर से एक-एक पॉइंट के लिए जूझना पड़ा। उन्होंने 10-8 बढ़त ली थी, लेकिन यामागुची ने कमबैक करते हुए 17-14 से बढ़त अपने पक्ष में कर लिया। इसके बाद सिंधु सिर्फ एक पॉइंट ही ले सकीं। 22 मिनट तक चले इस गेम में यामागुची ने 21-15 से जीत दर्ज की।