हरिद्वार। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां रविवार को हरकी पैड़ी में विसर्जित की जाएंगी। दोपहर साढ़े 12 बजे से डेढ़ बजे तक विसर्जन कार्यक्रम होगा। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
Atyaji’s bones will be immersed in Haridwar today, many BJP veterans will be present
साथ ही इस कलश यात्रा में बीजेपी के करीब 15 हजार कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे। हरिद्वार में दो किलोमीटर लंबी अस्थि विसर्जन यात्रा भी निकलेगी, जिसमें स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हो सकते हैं। हर की पैड़ी पर मंच भी तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि अस्थि विसर्जन के पहले या बाद में अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के कार्यकतार्ओं और लोगों को संबोधित कर सकते हैं।
दिल्ली स्थित स्मृति स्थल से अस्थियां ले ली गई हैं जिन्हें तीन अलग-अलग कलश में रखा गया है। पहले इन्हें प्रेम आश्रम ले जाया जाएगा, उसके बाद हरिद्वार के हरकी पैड़ी में उन्हें प्रवाहित किया जाएगा। वाजपेयी की अस्थियां देशभर में करीब 100 नदियों में विसर्जित की जाएंगी।
अटल की याद में सोमवार को दिल्ली के डी जाधव स्टेडियम में सर्वदलीय प्रार्थना सभा होगी। साथ ही, सभी राज्यों की राजधानियों में प्रार्थना सभाएं आयोजित होंगी। इससे पहले अस्थि कलश शांतिकुंज में संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा के समाधि स्थल के पास रखा जाएगा। बता दें कि लंबी बीमारी के बाद पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का निधन 16 अगस्त को हो गया था।
कहीं स्मारक, कहीं पुरस्कार का ऐलान
मध्य प्रदेश ने अब 3 पुरस्कार अटल जी के नाम पर दिए जाने का फैसला किया है। उधर, यूपी सरकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में स्मारक बनाने की तैयारी में है। राज्य में चार स्मारक, आगरा के बटेश्वर, कानपुर, बलरामपुर और लखनऊ में बनाए जाएंगे। बलरामपुर संसदीय क्षेत्र से वह पहली बार सांसद चुने गए और लखनऊ उनकी कर्मभूमि रही।