लेखक डॉ. शिलादित्य वर्मा की पुस्तक का विमोचन हुआ

0
503

TIO BHOPAL

कई वर्षों से भोपाल के इंदिरा पब्लिकेशन अनेकों प्रकार की विधाओं की पुस्तक प्रकाशित करते आ रहे है और युवा लेखकों को बढ़ावा भी दे रहे है। इसी परंपरा का पालन करते हुए डॉ. शिलादित्य वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ड्रीम्स शुड बी ड्रीम्स पोयम्स एंड शार्ट स्टोरीज का विमोचन 31 जुलाई को खचाखच भरे हुए हाल में हुआ। लेखक, कवियों, पत्रकारों और रंगमंच कलाकारों के समक्ष पुस्तक का विमोचन हुआ।

मंच पर गिरिजा शंकर प्रख्यात प्रसिद्ध पत्रकार, विजयदत्त श्रीधर पदश्री, ज्ञान चतुर्वेदी, आदित्य कुमार त्रिपाठी, विनोद नागर, श्री राजीव वर्मा, श्रीमती रीता वर्मा, मनीष गुप्ता, डॉ. शिलादित्य वर्मा उपस्थित रहे। डॉ. शिलादित्य वर्मा ने यह पुस्तक दो वर्षों की अवधि में लिखी है। अंग्रेजी की 25 कविताओं और 10 लघु कथाओं का एक संग्रह है। किताब पढ़ने योग्य है। किताब प्रेमियों के लिए एक नई सौगात है।