आॅटो ड्राइवर को सड़क किनारे बात करना पड़ा भारी, सवार महिला ने कट्टे से चलाई गोली

0
180

गुरुग्राम। आॅटो खड़ा करके सड़क किनारे बात करना ड्राइवर सुनील कटारी की जान पर आफत बन गया। स्कूटी सवार सपना नाम की महिला ने इस पर ऐतराज किया। आरोप है कि सपना ने गालियां देते हुए पीटा। लोगों के बीचबचाव पर वह फिर आने की बात कहकर चली गई। कुछ देर बाद सपना पति यूनिस और भूरा नाम के एक युवक के साथ पहुंची। तीनों ने ड्राइवर को फिर पीटा। महिला ने कट्टे से फायर भी किया, लेकिन ड्राइवर बच गया। गोली सुनील के बाएं कान के पास से होकर निकल गई।
Auto driver had to talk on the roadside, heavy rider shot a bullet
बसई रोड स्थित भवानी एन्क्लेव के पास साइड देने को लेकर यह विवाद हुआ था। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरे विवाद का विडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। अब तक हजारों लोग इस विडियो को देख और शेयर कर चुके हैं। सुनील की शिकायत पर पुलिस ने सपना और उसके पति यूनिस को अरेस्ट कर लिया है, दोनों को गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि भवानी एन्क्लेव के ही रहने वाले सुनील ने सुबह करीब 9 बजे आॅटो को सड़क किनारे खड़ा कर दिया था और अपने किसी दोस्त से फोन पर बात कर रहा था। इसी बीच सपना स्कूटी पर आती है और उससे रास्ता छोड़ने के लिए कहती है। इसी बात पर दोनों के बीच शुरू हुई बहस विवाद तक पहुंच जाती है।