इंडियन आइडल की तर्ज पर काव्य जगत के लिए प्रथम इंडियन आइकोनिक पोएट की खोज में क्षितिज संस्था द्वारा आयोजित चिर प्रतीक्षित कार्यक्रम खिताब – ए – क्षितिज (सीजन-1), पिछले दिनों दिल्ली में मुक्तधारा आॅडिटोरियम में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। संस्थापिका श्रीमती रंजीता अशेष ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए लोगों के हुनर को सम्मान और पहचान देने के साथ साथ समाज को कविता से जोड़ना भी है।
Awarded awards on the lines of Indian Idol
इस कार्यक्रम लिए देश के विभिन्न राज्यों से 15 कवियों ने भाग लिया। इन लोगों का चयन तीन लोगों की ज्यूरी और क्षितिज फेसबुक ग्रुप पर पोलिंग के निर्णय के बाद हुआ था। अन्तिम चरण में विजेता चुनने के लिए भी मौजूद श्रोता और ज्यूरी के मिले जुले निर्णय का माध्यम तय हुआ था अपनेआप मे एक नई पहल थी दर्शकों को सम्मिलित करने की। प्रतिभागियों में अभिषेक मिश्रा, प्रमोद आर्य, बृज बिहारी दुबे, मिताली राज तिवारी, कमल तोमर, तनेश जिंदल, रश्मि सक्सेना, अंजू मल्होत्रा, रिचा दीक्षित, वैभव सिंघल, नीरा नीरू, शशांक गोयल, अंश राजोरा, कुलदीप कौर और शुभी मिश्रा ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। जिसमें जयपुर से तनेष जिंदल प्रथम, दिल्ली से अभिषेक मिश्रा द्वितीय और आगरा से मिताली राज तृतीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को कैश प्राइज, ट्रॉफी और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में MS talk’s के प्रेसिडेंट शैरी, मिसिज इंडिया एनसीआर की डायरेक्टर रेशम चावला एवं अंतरराष्ट्रीय लेखक और प्रोफेसर संतोष बकाया जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। जिन्होंने युवाओं को ग्रूमिंग, पोएट्री और मोटीवेशन पर क्षितिज का बहुचर्चित जी.एम.पी सेशन लिया । इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में गायक राजीव.आर. निर्णायक, द इंडियन आॅब्जर्वर से शशि केशवानी, कांफ्रेन्स विवर ड्रिम्स की डॉ. गगनदीप कौर, कर्नल श्याम, मिसिज इंडिया इंटरनेशनल राधिका तेजपाल और रिटायर्ड एयर मार्शल एल के वर्मा ने कवियों को प्रोत्साहित किया।
कविता के साथ साथ दर्शकों ने पल्लवी सिंह का क्लासिकल नृत्य, अलीगढ़ के प्रेरणा एण्ड केशव का बैंड और बच्चों के इपक्षिता एण्ड ग्रुप का जुम्बा, पंजाबी गायक हरदीप सिंह के गीत को भी खूब सराहा। कार्यक्रम तीन लेखकों शुभांग डिमरी, अवदेश कनौजिया और सीमा गर्ग जी की पुस्तक विमोचन का भी साक्षी रहा। पूरे कार्यक्रम का संचालन अनुराग परिहार, शुभांग डिमरी, प्रिंस कालरा और नील धनगर ने किया।
भोपाल के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट की एलुमीनाई श्रीमती रंजीता अशेष ने दिल्ली में अपने क्षितिज संस्था के द्वारा युवा कवियों के लिए इंडियन आइडल के तर्ज़ पर इंडियन आयकॉनिक पोयट कराया । जिसमें पूरे भारत से युवा कवियों ने हिस्सा लिया । भारत में पहली बार युवा कवियों के लिए ये यूनीक कॉन्सेप्ट को लाया गया। रंजीता आर्मी आॅफिसर की पत्नी तथा एक स्थापित कवयित्री है । उनके भव्य कार्यक्रम में भोपाल के शशी कुमार केसवानी (जो मीडिया पार्टनर भी है द इंडियन आब्जर्वर क्षितिज से प्रथम दिन से जुड़ा है।) ने भी शिरकत की जिन्हें अवार्ड आॅफ अपरिसिएशन से नवाजा गया ।