आजम खां के बेटे अब्दुल्ला, ने कहा- अली और बजरंगबली चाहिए, अनारकली नहीं

0
277

रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बाद अब उनके बेटे अबदुल्ला आजम खां बयानबाजी करते हुए मयार्दा लांघ गए। उनके निशाने पर भी पिता की धुर विरोधी रही जया प्रदा ही रहीं जो रामपुर सीट से आजम खां के खिलाफ भाजपा की प्रत्याशी हैं। रामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सपा नेता अब्दुल्ला आजम खां ने कहा अली भाई हमारे, बजरंगबली भी हमारे। हमें अली भी चाहिए, बजरंगबली भी चहिए लेकिन अनारकली नहीं चाहिए।

अबदुल्ला ने यह टिप्पणी जयाप्रदा के अतीत को लेकर की है। हालांकि उन्होंने सीधे उनका नाम कहीं नहीं लिया है। बता दें इससे पहले आजम खां भी जया के खिलाफ विवादित बयान दे चुके हैं। इसके लिए चुनाव आयोग पहले ही उनके खिलाफ कार्रवाई कर चुका है।