आजमगढ़: CAA के खिलाफ धरना दे रही महिलाओं ने किया पथराव, पुलिस का लाठीचार्ज

0
416

आजमगढ़

आजमगढ़ के बिलरियागंज कस्बे के मौलाना जौहर अली पार्क में  तीसरी बार सीएए, एनआरसी व एनपीए के विरोध में धरना-प्रदर्शन की शुरुआत हुई। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं धरने में शामिल थीं। देर शाम तक धरने पर बैठी महिलाओं को समझाने का सिलसिला चलता रहा।

गोपालपुर के सपा विधायक नफीस अहमद ने भी रात साढ़े 10 बजे पहुंचकर उन्हें समझाया, लेकिन धरना खत्म नहीं हुआ। इस बीच बताया जाता है कि सुबह चार बजे महिलाओं की ओर से सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों पर पथराव किया गया। पथराव में एसपी सिटी पंकज पांडेय भी घायल हुए। इसके बाद पुलिस ने लाठी लाठीचार्ज कर महिलाओं को खदेड़ दिया और आंसू गैस के गोले भी दागे। पुलिस ने पार्क में टैंकर मंगाकर पानी भर दिया। पार्क के आसपास भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। किसी को उस ओर जाने नहीं दिया जा रहा है।

बिलरियागंज कस्बे के मौलाना जौहर अली पार्क में मंगलवार को धरने की न तो पूर्व की कोई घोषणा ही थी, न ही अनुमति लिया गया था। पुलिस और जिला प्रशासन को ऐसे किसी आयोजन की जानकारी ही नहीं थी। मंगलवार को 11 बजे के लगभग मौलाना जौहर अली पार्क में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं तिरंगा झंडा लेकर पहुंच गई।

इसके बाद मौके पर धरना-प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू हो गई। सीएए, एनआरसी व एनपीए को लेकर आयोजित इस धरना-प्रदर्शन की जानकारी होते ही बिलरियागंज पुलिस के हाथ पांव फूल गये। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी और धरना समाप्त कराने की कवायद शुरू कर दी गई। शाम पांच बजे के लगभग मौलाना ताहिर मदनी व पूर्व चेयरमैन मोहम्मद आरिफ भी मौके पर पहुंच गए। इन लोगों ने भी महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाओं का कहना था कि जब तक दिल्ली के शाहीन बाग में धरना चलेगा तब तक वे भी धरना देती रहेंगी।

देर शाम एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, एसपी सिटी पंकज पांडेय के साथ ही महिला थानाध्यक्ष आदि भी पहुंच गईं। रात 10 बजे गोपालपुर से सपा विधायक नफीस अहमद भी मौके पर पहुंचे और समझाया, लेकिन धरना खत्म नहीं हुआ। इस बीच बताया जा रहा है कि भोर में चार बजे महिलाओं की ओर से पथराव कर दिया गया। पथराव में एसपी सिटी पंकज पांडेय भी घायल हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने लाठी भांजकर महिलाओं को खदेड़ दिया। आंसू गैस के गोले दागे गए। पुलिस ने पार्क में टैंकर मंगाकर पानी भर दिया। पार्क के आसपास भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। किसी को उधर जाने नहीं दिया जा रहा है।