बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में लगता है सितारों का मैला

0
536

मुंबई, TIO

बाबा सिद्धिकी चुनाव में कांग्रेस पार्टी का उतना भला नहीं कर पाते, जितना वो अपना भला करते है। चुनाव के दौरान कभी भी इन सितारों को अपनी पार्टी के करीब नहीं ला पाए। हां ये बात अलग है कि बाबा हमेशा इन कलाकारों को अरब देशों में जरूर घूमाते रहते है और मजे करवाते है। जिसके पीछे वह के शेखों से बाबा के अच्छे संबंध है। इसके कारण दोनों के मजे रहते है।

 

 

हर साल की तरह इस साल भी मुंबई में कांग्रेस के जाने-माने नेता बाबा सिद्दिकी ने अपने करीबियों को इफ्तार पार्टी दी। सिद्दीकी की पार्टी में सलमान खान, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, रवीना टंडन, उर्मिला मातोंडकर, मौनी रॉय, अपराशक्ति खुराना, अर्चना लोखंडे और सोनू सूद के अलावा और भी तमाम सितारे नजर आए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह वही बाबा सिद्दीकी हैं जिनके घर 2017 में मनी लॉड्रिंग मामले के चलते प्रवर्तन निदेशायलय ने छापेमारी की थी। उस दौरान ईडी ने सिद्दीकी के अलावा 5 और जगहों पर भी छापा मारा था। सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा पश्चिम सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं।

बाबा सिद्दीकी तब भी खूब सुर्खियों में रहे थे जब उन्हें डी कंपनी के मालिक और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने धमकी दी थी। बता दें मुंबई में जमीन के एक टुकड़े को लेकर बाबा सिद्दीकी और दाऊद के करीबी माने जाने वाले अहमद लंगड़ा के बीच विवाद था। इसी मामले को लेकर साल 2013 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद ने फोन कर बाबा को धमकाते हुए कहा था कि, राम गोपाल वर्मा से बोलकर तुम्हारी फिल्म बनवा दूंगा, ‘एक था एमएलए’! बाबा सिद्दीकी, सलमान खान एवं शाहरुख खान जैसी मशहूर हस्तियों के साथ दोस्ती के कारण भी चर्चा में रहते हैं। वह हर साल रमजान के माह में अपने खास दोस्तों को इफ्तार पार्टी देते हैं। जहां पर बी-टाउन की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल होती हैं। आइए डालते हैं सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शिरकत करने वाले सितारों पर एक नजर।

सलमान और शाहरुख बाबा सिद्दीकी के खास दोस्त हैं। जब भी वह इन दोनों से मिलते हैं तो गर्मजोशी से गले लगाते हैं।

अपने चहेते दोस्त और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान से बातचीत करते सिद्दीकी।

पति अनिल थडानी के साथ रवीना टंडन इस पार्टी में शिरकत करने पहुंची। वहीं उर्मिला ने भी पति मुहसिन के साथ दावत का लुत्फ उठाया।

टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने दिलकश अंदाज में रमजान की बाबा को बधाई दी और पार्टी देने के लिए शुक्रिया अदा किया।

कैटरीना ट्रेडीशनल अंदाज में यहां पहुंची। वह बेहद खूबसबरत दिख रही थीं।

सूफी चौधरी, अहाना कुमार और निधि अग्रवाल भी यहां पहुंची।