नई दिल्ली। पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने विराट कोहली के बर्थडे से ठीक एक दिन पहले उनका एक रेकॉर्ड तोड़ दिया। यह रेकॉर्ड टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेज 1 हजार रन पूरे करने का था, जिसे बाबर ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए तोड़ दिया। आजम ने टी20 करियर में 1000 रन बनाने के लिए कुल 26 पारियां खेलीं, वहीं विराट कोहली इस मुकाम पर 27 पारियों में पहुंचे थे।
Babar Azam breaks Virat Kohli’s record, fastest 1000 runs in T20
बता दें दुबई में हुए इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। मैच में पाकिस्तान को जीत मिली। जीत के साथ पाकिस्तान 3 मैचों की टी20 सीरज को 2-0 से अपने नाम कर चुका है। रविवार को ही भारत और वेस्ट इंडीज के बीच भी टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया था। इसमें भारत ने वेस्ट इंडीज को हरा दिया।
भारतीय टीम ने 110 रन के टारगेट को 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। सीरीज में कोहली को आराम दिया गया है। वह फिलहाल अपनी पत्नी के साथ उत्तराखंड में छुट्टियां मना रहे हैं।