नई दिल्ली। दिल्ली वासियों को इस बार गर्मी काफी परेशान करने वाली है। लू का दौर समय से पहले शुरू होगा तो अप्रैल में ही तापमान भी 44 डिग्री तक चले जाने के आसार हैं। कम बारिश के कारण गर्मी के साथ-साथ धूल व प्रदूषण की मार भी झेलनी होगी।
जानकारी के मुताबिक लू का दौर 20 अप्रैल के बाद शुरू होता है, लेकिन इस बार यह 15 अप्रैल से ही शुरू हो जाएगा। इसके बाद तापमान में लगातार वृद्धि होगी। 14 एवं 15 अप्रैल तक यह 40 डिग्री को पार कर जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की कमी के कारण दिल्ली में इस वर्ष शुरू से ही गर्मी अधिक रही है। यह सिलसिला जून तक कायम रहने वाला है।
मौसम विभाग के मुताबिक इस साल जनवरी का तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री, फरवरी में 2.7 डिग्री और मार्च में 3.3 डिग्री अधिक रहा। अप्रैल, मई और जून में भी यह सिलसिला कायम रहेगा। तीन माह में तापमान सामान्य से 1 से 1.5 डिग्री अधिक रहेगा। अहम यह है कि पहाड़ों पर भी इस बार काफी अधिक गर्मी होगी। मैदानी इलाकों की तुलना में पहाड़ों यानी जम्मू, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार गर्मी में प्रदूषण की समस्या भी इस बार अधिक रहेगी। इसकी वजह सर्दियों में बारिश का काफी कम होना है। नमी की कमी से मिट्टी जमीन स्तर से एक से डेढ़ किलोमीटर ऊपर उड़ रही है। गर्मियों में हवा आमतौर पर अधिक गति से चलती है। ऐसे में इसकी ऊंचाई और अधिक बढ़ जाती है और वायु प्रदूषण के साथ धूल भी लोगों की परेशानी बनती है।