मरा नहीं आईएस का मुखिया बगदादी! पांच साल बाद सामने आया वीडियो

0
203

वर्ल्ड डेस्क।

इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मुखिया अबु बकर अल-बगदादी का नया वीडियो सामने आया, जिसमें वह पांच साल बाद दिखा है। जेहादी संगठन आईएस ने यह प्रोपेगेंडा वीडियो जारी किया।

हालांकि वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि इसे कब फिल्माया गया। ताजा वीडियो में बगदादी बगूज की लड़ाई खत्म होने और मारे गए आईएस लड़ाकों की मौत के बदले की बात कह रहा है। इस वीडियो में वह अपनी बंदूक के साथ बैठा है और धीमे-धीमे बोल रहा है। गौरतलब है कि बगदादी को सार्वजनिक तौर पर पहली और आखिरी बार मोसूल में 2014 में देखा गया था। तब से कई बार उसके मारे जाने की खबरे आती रही हैं पर कोई वीडियो सामने नहीं आया था।

पिछले साल ही अगस्त में उसके समर्थकों ने आखिरी आॅडियो संदेश जारी किया था। ताजा वीडियो ने फिर से सनसनी मचा दी है।