SC, ST एक्ट पर बलिया के भाजपा विधायक ने दिया विवादित बयान, कही ये बड़ी बात

0
146

बलिया

अनुसूचित जाति और जनजाति को लेकर बनाए गए एससी, एसटी एक्ट को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आया है। हाल ही में बलिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह का इस एक्ट को लेकर विवादित बयान सामने आया है। इसके बाद इसे लेकर प्रदेश में एक बार फिर राजनीति गरमा सकती है। सुरेंद्र सिंह ने देश में जातिवाद बन रहने की वजह एससी, एसटी एक्ट को बताया है।

बीजेपी MLA सुरेंद्र सिंह ने कहा ‘SC/ST एक्ट की वजह से आज भी जातिवाद जिंदा है। अगर इस एक्ट को निरस्त कर दिया गया तो देश में छुआछूत नहीं रहेगी। एससी, एसटी एक्ट और आरक्षण ने देश में जातिवाद को जिंदा रखा हुआ है।’

बता दें कि मोदी सरकार द्वारा अपने पहले कार्यकाल में एससी एसटी एक्ट में संशोधन किया गया था, इसे लेकर देशभर में इतना विरोध हुआ था कि उस संशोधन को वापस लेना पड़ा था।

वहीं दूसरी ओर आरक्षण के विरोध में सरकार को सवर्ण समाज का विरोध झेलना पड़ा था। इसे लेकर भी देश में जमकर सियासत गरमाई थी।

भाजपा नेता और विधायक सुरेंद्र सिंह के एससी, एसटी एक्ट को लेकर दिए गए बयान के बाद विपक्ष सरकार पर एक बार फिर हमलावर हो सकता है।