नई दिल्ली। वैसे तो आजकल ज्यादातर लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन करने लगे हैं लेकिन इसके बावजूद बैंकों में जाना ही पड़ता है। अगर आप भी बैंक के किसी काम को रोके हुए हैं तो तीन दिनों में निपटा लें क्योंकि इसके बाद बैंक बंद रहेंगे। खबरों के अनुसार 21 दिसंबर से 26 दिसंबर के बीच अवकाश व हड़ताल के चलते बैंक पांच दिन लगातार बंद रहेंगे। इसका नुकसान आम आदमी को उठाना पड़ेगा। इन पांच दिनों में कैश की किल्लत का सामना भी करना पड़ सकता है।
Bank will be closed from 21 to 26 between holidays and strike, deal with your urgent work
यूनाईटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि बैंक कर्मचारियों के संगठन आयबॉक ने केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में 21 दिसंबर को हड़ताल का ऐलान किया है। 22 दिसंबर को माह का चौथा शनिवार है और 23 दिसंबर को रविवार। इस तरह लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।
24 दिसंबर को सभी बैंक सामान्य दिनों की तरह खुलेंगे। इसके बाद 25 दिसंबर को क्रिसमस डे और 26 दिसंबर को यूनाइटेड फोरम की ओर से हड़ताल की घोषणा की गई है। कई दिन बैंक बंद होने से संभव है कि लोगों को नकदी कि समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए जरूरी काम पहले निपटा लें।