बापू ने मिटाया भेद : कांग्रेसियों के साथ आज बीजेपी कार्यकर्ता भी पहनेंगे गांधी टोपी

0
898

TIO भोपाल

गांधी जयंती (gandhi jayanti)पर आज पहली बार बीजेपी नेता (bjp leaders)भी गांधी टोपी में नज़र आने वाले हैं. कांग्रेस नेता तो हमेशा से ही गांधी टोपी पहनते आ रहे हैं. सेवादल (sewa dal)की पोशाक में तो गांधी टोपी(gandhi topi) भी शामिल है. संघ की विचारधारा वाली बीजेपी में अब तक कार्यकर्ताओं के सिर पर काली टोपी नजर आती थी लेकिन बापू की 150वीं जयंती पर भाजपाई भी संघ वाली टोपी को छोड़ गांधी टोपी पहनेंगे.

टोपी की डिमांड
आज़ादी की लड़ाई में आम आदमी की पहचान खादी की गांधी टोपी कई दशकों बाद फिर डिमांड में है.महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इसकी डिमांड अचानक बढ़ गयी. ख़ास बात ये है कि इसकी डिमांड कांग्रेसियों के साथ बीजेपी ने की है. पहली बार ऐसा मौका आया है जब गांधी जी की जयंती पर बीजेपी और कांग्रेस सहित दूसरे सियासी दलों ने भी गांधी दर्शन के प्रचार के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं.गांधीवादी विचारों को लेकर पदयात्रा से लेकर विचार गोष्ठी और सर्वधर्म सभा के आयोजन हो रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदयात्रा कार्यक्रम में पार्टी ने सभी कांग्रेसियों के लिए गांधी टोपी पहनना अनिवार्य किया है. अपने कार्यकर्ताओं के लिए अकेले भोपाल ज़िला इकाई ने दो हजार टोपियां ऑर्डर कीं.सीएम कमलनाथ भी गांधी टोपी पहन कर पदयात्रा कर रहे हैं.

संघ के बजाए गांधी टोपी
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि पहली बार बीजेपी भी गांधीमय नज़र आएगी.बीजेपी के तय कार्यक्रमों के तहत पार्टी सांसद डे़ढ़ सौ किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे.साथ ही संघ की विचारधारा वाली भाजपा कार्यकर्ता आरएसएस की काली टोपी को छोड़ सफेद गांधी टोपी पहनेंगे.बीजेपी ने इसके लिए पार्टी इकाई को निर्देश जारी किए हैं.

गांधी टोपी ने मिटाया भेद
ये पहला मौका है जह महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर गांधी जी के विचारों को आम जन तक पहुंचाने के लिए सियासी दल दलगत भावना से ऊपर उठकर गांधी टोपी के नीचे एकजुट हैं.