हैदराबाद। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार रात यहां टीम इंडिया की नई जर्सी लांच की। इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उप कप्तान अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ भारतीय महिला टीम की ओपनर जेमिमा रोड्रिग्ज और भारतीय महिला टी-20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी मौजूद रहीं। जर्सी में अंदर की ओर भारत के तीनों वर्ल्ड कप जीतने की तारीख भी लिखी हुई है। टीम इंडिया आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी यही जर्सी पहनकर खेली। तीनों वर्ल्ड कप के जीतने की तारीख।
जर्सी के साथ सम्मान जुड़ा हुआ है : विराट
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, उम्मीद है कि नई जर्सी कई वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगी। हालांकि, हमें अपनी निरंतरता पर गर्व है। इस मौके पर कोहली ने कहा, इस जर्सी के साथ एक महत्व और सम्मान जुड़ा हुआ है। सभी को इसका अहसास होना चाहिए। आपके अंदर जीत का जज्बा होना चाहिए। तभी आप इस जर्सी को हासिल करते हैं।
हमें अपनी विरासत की याद दिलाती है जर्सी: धोनी
भारतीय जर्सी उन्हें क्या याद दिलाती है के सवाल पर, धोनी ने कहा, यह हमेशा मुझे उस विरासत की याद दिलाती है, जो हमें मिली है। सिर्फ यही नहीं, हर द्विपक्षीय सीरीज में खेलना, सभी फॉर्मेट में नंबर एक पर पहुंचना ये सभी प्रेरणादायी तत्व इससे जुड़े हैं। उन्होंने कहा, पुरानी यादों को ताजा करना अच्छा लगता है। विश्व कप 1983 के दौरान हम काफी युवा थे। बाद में हमने वीडियो देखे कि किस तरह से हर कोई जश्न मना रहा था। हमने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता। यह अच्छा है कि हमने उस विरासत को आगे बढ़ाया और उसे भावी पीढ़ी को सौंपा।