BCCI ने शेयर की टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम की वीडियो, पंड्या ने कहा- कप्तान कोहली के पास सबसे ज्यादा जगह

0
412

भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना तीसरा मैच नॉटिंघम में न्यूजीलैंड से खेलेगी। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसआई) ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का वीडियो शेयर किया। इसमें हार्दिक पंड्या ने सभी खिलाड़ियों के सीट के बारे में बता रहे हैं। वे सबसे पहले केदार जाधव की सीट पर गए। उनके बारे में कहा, ‘मुझे पता नहीं इनके एक्शन को क्या कहा जाए। आईसीसी को इस बात का भरोसा नहीं है कि वे गेंदबाजी करते हैं या बल्लेबाजी।’

धोनी मेरे डेब्यू से पहले 300+ वनडे खेल चुके थे : हार्दिक

  1. हार्दिक इसके बाद रवींद्र जडेजा के पास गए और कहा कि वे हमेशा ज्यादा जगह लेते हैं। हार्दिक जडेजा के बाद कप्तान विराट कोहली की सीट के पास गए। उन्होंने कहा, ‘हमारे ड्रेसिंग रूम में सबसे ज्यादा जगह किसी के पास है तो वे हमारे कप्तान हैं।’ इसके बाद उन्होंने उपकप्तान रोहित शर्मा की सीट को भी दिखाया।
  2. हार्दिक फिर दूसरे रूम में गए। इसमें उनकी सीट है। उन्होंने पहले जसप्रीत बुमराह की सीट को दिखाते है कहा, ‘ये बुमराह की जगह है। इन्होंने मेरे डेब्यू से पहले शायद एक वनडे खेला था। इनमें बगल में मेरी सीट है और बगल में महेंद्र सिंह धोनी की जगह है। वे मेरे डेब्यू से पहले शायद 300 से ज्यादा वनडे खेल चुके थे।’
  3. हार्दिक के बाद फीजियो पैट्रिक फारहार्ट ने फिजियो रूम दिखाया। इसमें महेंद्र सिंह धोनी लेटे हुए थे। उनके बगल में भुवेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह बैठे हुए थे। वहीं, हार्दिक धोनी के पैर के पास बैठे दिखाई दिए। फारहार्ट ने कहा कि भुवनेश्वर बहुत शांत और शर्मिले हैं।