शपथ से पहले सियासी हलचल तेज, शरद से मिलने पहुंचे अजित पवार

0
257

मुंबई

महाराष्ट्र में महीने भर चली सियासी उठापटक के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सरकार में दो उपमुख्यमंत्रियों पर भी बातचीत चल रही है, जो एनसीपी और कांग्रेस से होंगे। इन दो नामों पर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है। तीनों दलों में इस मुद्दे पर चर्चा जारी है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष पद की मांग रखी है, जिसे शिवसेना और एनसीपी ने स्वीकार कर लिया है। महाविकास अघाड़ी में अंतिम तौर में यह तय हो रहा है कि तीनों पार्टियों के कितने मंत्री मंत्रिमंडल में रहेंगे। इनमें से किस-किस को उद्धव के साथ शपथ दिलाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना के 16, एनसीपी के 14 और कांग्रेस के 12 मंत्रियों के फार्मूले पर बन सकती है।

शरद पवार के घर पहुंचे अजित पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर अजित पवार पहुंचे हैं। पार्टी के अन्य नेता जयंत पाटिल और प्रफुल्ल पटेल वहां पहले से ही मौजूद हैं। जयंत पाटिल से पूछा गया कि क्या अजीत पवार आज शपथ लेंगे तो उन्होंने कहा कि ये अभीतक फाइनल नहीं हुआ है। पाटिल ने कहा कि ये पार्टी प्रमुख तय करेंगे। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि खुद वो आज मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

अजित पवार ने बंद किया मोबाइल

शपथ ग्रहण समारोह से पहले एनसीपी नेता अजित पवार ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। जिसके बाद अटकलें तेज हैं। हालांकि पार्टी प्रवक्ता ने कहा, ‘अजित पवार संपर्क से दूर नहीं गए हैं। उन्होंने जानबूझकर अपना फोन बंद कर दिया है ताकि लगातार आ रही कॉल से निजात मिल सके। वह शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।’

न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी होगा

कांग्रेस के बालासाहेब थोराट, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और एनसीपी के जयंत पाटिल मुख्यमंत्री की शपथ के मद्देनजर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम (कॉमन मिनिमम प्रोग्राम) जारी किया जाएगा।

मंत्री पद की दौड़ में

शिवसेना: एकनाथ शिंदे, दिवाकर राउते, सुभाष देसाई, अब्दुल सत्तार, रामदास कदम, तानाजी सावंत, दीपक केसरकर, गुलाब राव पाटिल
एनसीपी: धनंजय मुंडे, जितेंद्र अव्हाड, जयंत पाटिल, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, अनिल देशमुख, दिलीप वलसे-पाटिल, मकरंद पाटिल, राजेश टोपे
कांग्रेस: अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, बाला साहेब थोराट, विजट वडेट्टीवार, के.सी. पड़वी, विश्वजीत कदम, यशोमती ठाकुर, सतेज पाटिल, सुनील केदार

भाजपा भी साबित कर सकती थी बहुमत: रामदास अठावले

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, ‘भाजपा भी बहुमत साबित करने के बाद सरकार बनी सकती थी। यदि उच्चतम न्यायालय बहुमत परीक्षण के लिए 24 घंटे की समयसीमा तय नहीं करता तो देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार इस्तीफा नहीं देते। 24 घंटे की छोटी सी अवधि में बहुमत साबित करना मुश्किल था।’