TIO BHOPAL
शहर की संस्था सिंधी सेंट्रल पंचायत व जिला सिंधी समाज के साथ में शहर की 28 मोहल्ला पंचायतें व अनेकों व्यावसायिक संस्थाओं ने भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी का सम्मान किया। इस अवसर पर तीन संघर्षशील महिलाओं का भी सम्मान हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में पंचायत के अध्यक्ष भगवानदास केसवानी ने कहा कि सबनानी का सम्मान एक कर्मयोगी का सम्मान करते हुए मुझे बहुत ही हर्ष हो रहा है। जिसने अपनी राजनीति जमीनी स्तर से शुरू की ओर आज भी जमीन के लोगों से जुड़ा हुआ है। ऐसे व्यक्ति का सम्मान करते मुझे बहुत हर्ष हो रहा है। सुंदरवन नर्सरी में एक भव्य समारोह के ढाई हजार लोग साक्षी बने। जिला सिंधी समाज की तरफ से अपने प्रशंसा पत्र में भगवानदास सबनानी को एक हमेशा उपलब्ध रहने वाला राजनैतिक व सामाजिक व्यक्ति माना है जो हर व्यक्ति के लिए, हर समाज के लिए हमेशा कार्य करके प्रसन्न होने वाला व्यक्ति है। इस अवसर पर सबनानी ने बताया कि मुझे पाटी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। अपनी पार्टी की नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाऊंगा तथा होने वाले आयोजनों में भी अपना पूरा सहयोग दूंगा।
समाज का दायित्व है राजनीति के लोगों को समय-समय पर जानकारी देते रहने उनके द्वारा किए गए कार्यों का समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर सबनानी ने अपने जीवन यात्रा की बातों पर भी रोशनी डाली। बताया कि मध्यमवर्गीय परिवार में होते हुए भी किस तरह से उन्होंने समाज से जुड़े रहे। राजनीति में जुड़े रहे। आज अगर पार्टी के महासचिव बने है तो उसके पीछे पार्टी के प्रति असीम आस्था रही है। आयोजन में भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी। लोगों में भारी उत्साह था। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों के साथ में सबनानी ने भोजन भी किया और सभी लोगों से मेल मुलाकात भी की। समाज के व अन्य समाजों से भी आए लोग बड़े प्रसन्न थे कि एक प्रदेश का नेता लोगों से इतनी सहजता से मिल रहा है। सभी ने उनके बेहतर भविष्य की कामना की।