दिल्ली: दिल्ली में भगवान भोले भक्त कांवड़ियों का एक ऐसा रूप देखने को मिला है, जिस पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा. दिल्ली के मोती नगर इलाके में सावन माह के दौरान कांवड़ लेकर आ रहे श्रद्धालुओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया और एक कार को बुरी तरह तोड़-फोड़ दिया. बताया जा रहा है कि सड़क पर चलते समय कार उनमें से कुछ कावड़ियों को छू गई थी.
Bhole devotees in Delhi fiercely attacked, disrupted trains
बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे, और वारदात में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस ने बताया है कि पीड़ित कार सवारों ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. हैरान करने वाली बात है कि पुलिस की मौजूदगी के बावजूद भी कांवड़िये कार को क्षतिग्रस्त करने पर उतारू थे. वह पुलिस को देखने के बाद भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.
समचार एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे कांवड़ियों की भीड़ पुलिस के सामने कार पर लाठी-डंडे से प्रहार कर रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कांवड़िये गाड़ी की तोड़-फोड़ कर रहे हैं. घटनास्थल पर दो पुलिसवाले मौजूद दिख रहे हैं जो समझाने की कोशिश कर रहे हैं. मगर कांवड़िये बात मानने को तैयार नहीं होते हैं. वह गाड़ी को पलट भी देते हैं.