भोपाल एम्स डॉ. सुनील मलिक की अध्यक्षता में नई ऊंचाइयों को छुएगा

0
327

SHASHI KUMAR KESWANI


भोपाल एम्स के नये अध्यक्ष के रूप में डॉ. सुनील मलिक ने पदभार ग्रहण किया। केंद्र द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार डॉ. मलिक को एम्स का अध्यक्ष नामित किया गया। वे राजधानी के न्यूरोफिजिशियन हैं। गांधी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद जीआर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर से उन्होंने पीजी किया। इसके बाद नई दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से न्यूरोलॉजी में सुपर स्पेशलाइजेशन किया। वे 20 साल से भी अधिक समय से भोपाल में न्यूरोलॉजी में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। इसी के साथ पूरे क्षेत्र के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों से संबंधित अनुभव और आसपास के प्रदेशों के रोगियों की अपेक्षाओं के बारे में भी उनकी गहरी समझ है। उनके पूर्व डॉ. योगेंद्र कुमार एम्स भोपाल के अध्यक्ष थे। भोपाल के लिए यह गर्व की बात है कि भोपाल के नागरिक होने की वजह से डॉक्टर सुनील मलिक भोपालवासियों को अच्छी तरह जानते है तथा यहां की समस्याओं को भी अच्छी तरह जानते है। भोपाल में रहने के कारण एम्स में अच्छी तरह समय भी दे सकते है। कई डॉक्टरों का कहना है भोपाल एम्स डॉ. सुनील मलिक की अध्यक्षता में नई ऊंचाइयों को छुएगा। डॉ. मलिक की गहरी जानते एम्स के लिए काफी अच्छी साबित होगी। जिससे भोपाल व आसपास के रोगियों को कई तरह की नई सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। डॉ. मलिक ने काम करने का जो जज्बा और एनर्जी है वह आमतौर पर कम लोगों में रहती है।