भोपाल की आर्टिस्ट ने गौंड आर्ट के साथ पहली बार इस्तेमाल किया 24 कैरेट गोल्ड

0
383

TIO MUMBAI

भोपाल की आर्टिस्ट नवाब जहां बैगम ने वर्ली मुम्बई स्थित कला स्पंदन आर्ट एग्जिबिशन में भाग लिया। 24 से 27 नवंबर तक चलने वाली इस एग्जिबिशन में उन्होंने करीब 19 पीस आर्ट वर्क एग्जिबिट किए। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश की ट्राइबल आर्ट (गौंड) वहां आए कला प्रेमियों द्वारा बहुत पसंद की गई। नवाब जहां ने बताया कि ऐसा पहली बार है कि गौंड आर्ट के साथ रियल 24 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मैंने मुख्य रूप से लिक्विड गोल्ड का उपयोग किया। जिसे यहां आने वाले लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इस दौरान कई लोगों ने मध्य प्रदेश की ट्राइबल आर्ट को बहुत सराहा। इसके अलावा मैंने एक मध्य प्रदेश की ही ट्राइबल आर्ट मांडना को भी एग्जिबिट किया है, यह आर्ट वर्क एक प्रकार का तिरंगे जैसा दिखने वाला चक्र है। इन सब आर्ट वर्क को तैयार करने में करीब 6 महीने से अधिक का समय लगा है। बता दें कि इस एग्जीबिशन का उद्घाटन बॉलीवुड अदाकारा अनिता राज ने किया।

-कंवर्टेबल आर्ट पीस: तीन पेंटिंग्स से बनते हैं 10 फ्रेम
नवाब जहां ने बताया कि इसके अलावा मैंने यहां कंवर्टेबल आर्ट पीस भी एग्जिबिट किए हैं जिसमें तीन पेंटिंग्स हैं इससे करीब 10 फ्रेम यानी 10 अलग अलग पेंटिंग्स बनती हैं यह वर्क भी अपने आप में एक अलग काम है। जिसे यहां सभ के द्वारा बहुत पसं किया जा रहा है। इसके अलावा हिंदी कैलीग्राफी के आर्ट वर्क भी शामिल हैं।

नवाब जहां बैगम से परिचय
भोपाल की रहने वाली नवाब जहां बैगम ने हमीदिया कॉलेज से टअ किया है। नवाब की 10 पेंटिंग्स भोपाल एयरपोर्ट पर लगी हैं इसके अलावा एक अन्य गोल्ड पेंटिंग भोपाल ही होटल ताज में लगी है। नवाब जहां को अबूधाबी स्थित फरारी वर्ल्ड में खास तौर पर आमंत्रित किया गया था जो कि दुनिया में इकलौता फरारी का अम्यूजमेंट पार्क है। इसके अलावा नवाब अपने आप में एक स्पेशल आर्ट यानी किचन नाइफ से गोल्ड पेंटिंग वर्क करती हैं।

एक नजर
-गोल्ड से पेंटिंग बनाने वाली शहर की पहली आर्टिस्ट।
-इससे पहले नवाब जहां ने स्वराज भवन स्थित में गु्रप एग्जिबिशन में भाग लिया।
-नवाब जहां की पेटिंग्स भारत के अलग अलग राज्यों के अलावा विदेश में सऊदी अरब, दुबई, अबूधाबी और आॅस्ट्रेलिया तक लोगों ने खरीदीं हैं।