जबलपुर। भोपाल में यूपीएसएसी की तैयारी कर रही छात्रा से गैंगरेप के मामले में राज्य सरकार ने जबलपुर हाईकोर्ट में अपनी जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश की है। राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कबूल किया है कि, पीड़िता की एफआईआर दर्ज करने में हुई देर के लिए पुलिस स्टाफ दोषी है।
Bhopal gang rape report submitted in High Court; Government gets guilty report
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में ये बात कबूली है कि, पीड़िता की एफआईआर दर्ज करने में हुई देर के लिए पुलिस स्टाफ दोषी है, जिसने पीड़िता की एफआईआर लिखने की बजाय उसे एक थाने से दूसरे थाने तक भटकाया। राज्य सरकार ने दावा किया है कि उसकी ओर से 1 सीएसपी, 3 इंस्पेक्टर और 2 सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय जांच करवाई जा रही है। जो इसी माह के अंत तक पूरी कर ली जाएगी।
अगली सुनवाई के लिए 27 अगस्त की तारीख तय
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की स्टेटस रिपोर्ट के बाद अगली सुनवाई के लिए 27 अगस्त की तारीख तय की है। बता दें कि भोपाल में बीती 31 अक्टूबर की शाम कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ चार आरोपियों ने गैंगरेप किया था, जिसके बाद पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय, उसे एक थाने से दूसरे थाने भटकाया गया था। मामले में पहले पुलिस और फिर मेडिकल रिपोर्ट जारी करने में डॉक्टर्स की गलतियों को देखते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले को ट्रेजेडी आॅफ एरर्स कहा था।