भोपाल: देर रात कर्फ्यू हटा, धरना, रैली प्रदर्शन और आम सभा नहीं होगी

0
220

TIO भोपाल

भोपाल के हनुमानगंज, गौतम नगर और टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र में देर रात कलेक्टर के आदेश के बाद कर्फ्यू हटा दिया गया, लेकिन अब वहां धारा 144 लगा दी गई है। इसके बाद इन थाना क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही सामान्य हो गई है। हालांकि यहां 5 या अधिक लोगों के एक साथ इकट्‌ठा होने पर पाबंदी रहेगी।

यहां धरना, प्रदर्शन और रैली पर भी रोक रहेगी। साथ ही, शाजहांनाबाद, छोला मंदिर, निशातपुरा, तलैया, मंगलवारा, अशोका गार्डन, ऐशबाग जहांगीराबाद, स्टेशन बजरिया, बैरसिया और नजीराबाद में लगी धारा 144 हटा दी गई है। परिस्थितियों को नियंत्रण में रखने के लिए यहां धारा 144 लागू की गई थी।

ASP ट्रैफिक पुलिस संदीप दीक्षित ने बताया, अब ट्रैफिक सामान्य रहेगा, लेकिन धारा 144 के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र में इसे आवश्यकतानुसार परिवर्तित किया जाएगा। इस कारण लोगों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, और यहां स्थित मार्केट जाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

यह सख्ती रहेगी

  • 5 या इससे ज्यादा लोग न तो कहीं जा सकते हैं और ना ही एक जगह इकट्‌ठा हो सकते हैं।
  • न तो कोई रैली प्रदर्शन आदि होगी और न ही उसमें शामिल होगा।
  • सार्वजनिक स्थल पर शस्त्र, डंडा, भाला, पत्थर, चाकू या अन्य धारदार हथियार साथ लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी।
  • यह आदेश शासकीय सेवक, पुलिसकर्मी, सशस्त्र बल, शैक्षणिक या प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों पर लागू नहीं होगा।
  • यह आदेश रविवार रात 10 बजे से आगामी आदेश तक जारी रहेगा।

अब तक यह हुआ

हनुमानगंज थाना क्षेत्र के कबाड़खाना में 30 हजार वर्गफीट जमीन के कब्जे को लेकर विवाद की स्थिति न हो, इसलिए कलेक्टर अविनाश लवानिया के आदेश पर रविवार सुबह 9 बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया था। इस व्यवस्था के लिए 4 हजार से अधिक का जिला पुलिस और विशेष बल लगाया गया था। इसका प्रभाव शहर के 15 से अधिक थाना क्षेत्रों पर रहा।

खासकर पुराने भोपाल के शाजहांनाबाद, मंगलवारा, हनुमानगंज, निशातपुरा, अशोका गार्डन, जहांगीराबाद, तलैया, कोतवाली, गौतम नगर, टीलाजमालपुरा और छोला मंदिर थाना क्षेत्र में। अब सिर्फ हनुमानगंज, टीला जमालपुरा और गौतम नगर थाना क्षेत्र में ही धारा 144 लागू है।

अभी सख्ती रहेगी

स्थिति पर पुलिस और प्रशासन नजर बनाए हुए है। इसे लेकर लगातार जानकारियां जुटाई जा रही हैं। संभावना है, अभी करीब दो दिन तक यहां सख्ती रहेगी। खासकर कबाड़खाना के आसपास के इलाकों में। ऐसे में पुलिस कम से कम दो दिन तक यहां लगातार गश्त और चेकिंग पाइंट पर तैनात रहेगी।