Bhopal Metro Project : भोपाल को मिली मेट्रो की सौगात, 4 साल में होगा पहला चरण पूरा

0
1037

TIO भोपाल

प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भोपाल में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया। इस दौरान राज्य के मंत्री जयवर्धन सिंह, मंत्री पीसी शर्मा आदि नेता मौजूद रहे। गौरतलब है कि भोपाल में मेट्रो रेल वर्ष 2023 तक चलाई जाना है।

मेट्रो रेल की परियोजना में पहले चरण में 27.87 किलोममीटर का रुट तैयार किया जाएगा। जिसमें 2 किलोमीटर का कॅारिडोर निर्मित होगा। इस प्रोजेक्ट के निर्माण में करीब 7 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल की मेट्रो रेल जयपुर जैसी ही होगी। भोपाल में अभी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 27.87 किलोमीटर में 2 कॉरीडोर बनेंगे, एक कॉरीडोर करोंद सर्कल से एम्स तक 14.94 किलोमीटर और दूसरा भदभदा चौराहा से रत्नागिरि चौराहा तक 12.88 किलोमीटर का होगा।

इसकी कुल लागत 6941 करोड़ 40 लाख होगी। प्रोजेक्ट में एलीवेटेड सेक्शन 26.08 किलोमीटर का होगा। इसमें कुल 28 स्टेशन बनेंगे। दूसरी ओर अंडर ग्राउण्ड सेक्शन 1.79 किलोमीटर का होगा, जिसमें 2 स्टेशन बनेंगे।

पहला भाग दिसम्बर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य

प्रोजेक्ट में पहला काॅरिडोर करोंद से एम्स- करोंद, डीआईजी चौराहा, भोपाल टाॅकीज, नादरा बस स्टैंड, भोपाल रेलवे स्टेशन, भारत टाॅकीज, पुल बोगदा, सुभाष नगर अंडरब्रिज, डीबी माॅल, बोर्ड ऑफिस, हबीबगंज, अलकापुरी बस स्टैंड, एम्स, जबकि दूसरा काॅरिडोर- भदभदा से रत्नागिरी तिराहा – भदभदा चौराहा, डिपो चौराहा, रंगमहल चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, पुरानी विधानसभा, लिली टाॅकीज, जिंसी, पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, अप्सरा टाॅकीज, गोविंदपुरा, जेके रोड, रत्नागिरी तिराहा तक होगा।