TIO भाेपाल
प्रदेश में दाे मानसूनी सिस्टम फिर सक्रिय हाे गए हैं। इस वजह से मंगलवार काे 22 शहराें में झमाझम बारिश हुई। बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है। बड़े तालाब भी छलकने को आतुर हो रहा है राजधानी सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में झमाझम का दौर जारी है। सागर व दमाेह में ढाई इंच से ज्यादा और गुना- जबलपुर में दाे इंच पानी बरसा। इसके अलावा मालवा- निमाड़, बुंदेलखंड, महाकाैशल, ग्वालियर- चंबल इलाकाें के कई शहर भी बारिश से तर हुए। लगातार हाे रही बारिश की वजह से जबलपुर के बरगी, गुना के गाेपीकृष्ण और राजगढ़ के कुंडलिया डैम के गेट भी खाेलना पड़े।
राजधानी में मंगलवार शाम इस सीजन में दूसरी बार भदभदा के गेट खोले गए। रात में सीहोर में हुई बारिश के कारण डैम फिर लबालब हो गया है। दोपहर बाद एक बार फिर गेट खोले जाएंगे। भारी बारिश के कारण मंगलवार काे भोपाल-सागर मार्ग 7 घंटे बंद रहा। राहतगढ़ टोल नाके के आगे होरा परासरी पुलिया के ऊपर बाढ़ का पानी आ गया। जिससे सुबह 11 से शाम 6 बजे तक इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद रही। इस दौरान बसें विदिशा मार्ग से निकलीं। बीना नदी में उफान की बजह से खुरई से पठारी व राहतगढ़ के रास्ते भी बंद रहे।
प्रदेश के बांधाें की स्थिति
- बरगी- फुल लेवल : 422.76
- अब तक भरा : 421.50
- गांधी सागर : फुल लेवल : 399.90
- अब तक : 392.62
- तवा डैम: फुल लेवल : 355.40
- अब तक 353.69
- इंदिरा सागर : फुल लेवल : 262.13
- अब तक : 260.10
- (आंकड़े मीटर में)
कहां-कितनी बारिश
- सागर 68.0
- दमाेह 67.0
- रायसेन 18.0
- नाैगांव 19.0
- जबलपुर 56.2
- गुना 50.0
- खजुराहाे 43.0
- पचमढ़ी 27.0
- रीवा 24.0
- इंदाैर 8.0
(बारिश मिमी में)
अलीराजपुर : पिकनिक मनाने गए थे 78 बच्चे, एक डूबा : जिले के डान बास्को स्कूल एकेडमी के 78 बच्चों का दल 7 शिक्षकों के साथ गुजरात स्थित छोटा उदयपुर के वनार में पिकनिक मनाने गया था। वहां कक्षा 7वीं के छात्र सौरभ (12) पिता थानसिंह की डूबने से मौत हो गई। घटना सोमवार दोपहर की है। जिसकी सूचना परिजनों को शाम को दी गई। परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंगलवार काे बेटे के शव को स्कूल के गेट के सामने रख प्रदर्शन किया।
आज व कल भी प्रदेशभर में बारिश : माैसम विशेषज्ञ एसके नायक ने बताया कि बुधवार एवं गुरुवार काे प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में भारी बारिश हाेने का अनुमान है।
पिकनिक मनाने गए नौ लाेग फंसे, पुलिस ने निकाला : छिंदवाड़ा में माचागोरा बांध पर पिकनिक पर गए नौ लोग वहां जलस्तर बढ़ने से फंस गए। अचानक करवाचा नदी का प्रवाह तेज हो गया तो वहां फंसे लोग एक पेड़ पर चढ़ गए। बाद में पुलिस की टीम ने उन्हे सुरक्षित बाहर निकाला।
बुरहानपुर : दाे दाेस्तों के डूबने का वीडियो सामने आया, शव भी मिले – महलगुलआरा की उतावली नदी में डूबे दाे युवकों का मौत से चंद सेकंड पहले का वीडियाे सामने आया है। इसमें रेहान गहरे पानी में डूब रहा है और उसे बचाने के प्रयास में अरमान भी उसके साथ डूब गया। दोनों बुरहानपुर के निवासी थे, जो सोमवार को नदी में डूब गए थे। मंगलवार को उनके शव मिल गए हैं। यह वीडियाे उनके साथ गया दोस्त शादाब बाहर खड़े होकर बना रहा था। वह मदद के लिए चिल्लाया भी।