कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने के प्रयास जारी हैं। पटरी चेंज करते समय यह हादसा हुआ है। दुर्घटना में कई पिलर भी टूट कर गिर गए हैं। हादसे से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। ट्रेन डिरेल होने से अन्य ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया।
कानपुर-लखनऊ मेमू लखनऊ से कानपुर आ रही थी। इसी दौरान स्टेशन छोड़ते समय यह हादसा हो गया। ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन में लखनऊ से कानपुर आने वाले यात्री सवार थे।