पटना। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद अकसर किसी ना किसी तरह से शराब लाने ले जाने की खबरें आती रहती हैं। इस बार कटिहार के एक स्कूल के टीचर्स बच्चों को नेपाल लेकर पहुंच गए, वह भी सिर्फ शराब पीने। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, स्कूली बच्चों का यह टूर भागलपुर के विक्रमशिला जाना था लेकिन टीचर्स बच्चों को लेकर नेपाल के विराटनगर पहुंच गए।
Bihar: Children had to take Vikramshila, reached Nepal, teachers got plenty of liquor
कटिहार के कोरहा ब्लॉक स्थित बावनगंज मिडल स्कूल के बच्चों ने घर लौटने के बाद अपने घर पर शिकायत की कि उनके टीचर्स बच्चों को टूर पर लेकर नेपाल गए और वहां शराब पी। इन लोगों ने रास्ते भर बस में उल्टियां भी कीं।
मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के अंतर्गत आयोजित था टूर
उन्होंने कहा, ’44 स्टूडेंट्स को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत 24 मई को टूर पर ले जाया गया, इनमें 24 लड़कियां भी थीं। 25 मई को बच्चों के पैरंट्स ने स्कूल में प्रदर्शन किया, जिसके बाद जिला प्रशासन के आला अधिकारी स्कूल में पहुंचे। मौके पर पुलिस भी बुला ली गई थी। टूर की परमिशन विक्रमशिला के लिए थी लेकिन ये लोग विराटनगर चले गए।’
मुखिया ने आगे बताया, ‘हेडमास्टर रवींद्र कुमार, शिक्षक राधेश्याम सिंह, टोला सेवक नूर आलम, अमित कुमार रजक, विकास कुमार रजक, अशोक रजन और एक महिला कुक भी टूर में बच्चों के साथ थीं। बच्चों ने बताया कि अररिया जिले में जोगबनी में इन लोगों ने बच्चों को गाड़ी में बैठने को कहा और कहीं चले गए, एक घंटे बाद ये लोग नशे में धुत होकर लौटे। इन लोगों ने कई बार बस में उल्टियां भी कीं और कुक और बच्चों से बस को साफ करवाया।’
डीएम ने जानकारी होने से किया इनकार
उन्होंने आगे बताया, ‘डीईओ चंद्रदेव ने बताया है कि पत्र लिखकर इन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।’ इस बारे में कटिहार की जिलाधिकारी पूनम ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ पाया गया तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।