गलत तरीके से छूने के लिए बिशप ने मांगी आरियाना ग्रैंदे से माफी

0
536

वॉशिंगटन। अरिथा फ्रैंकलिन के अंतिम संस्कार के मौके पर गायिका आरियाना ग्रैंदे को गलत तरीके से छूने पर बिशप ने माफी मांगी है। बता दें कि अंतिम संस्कार के मौके पर बिशन ने न सिर्फ आरियाना के सीने को गलत तरीके से छुआ था बल्कि उनके ऊपर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी। बिशप ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं है।
Bishop asks for forgiveness from Ariana Grande for touching wrongly
बिशप चार्ल्स एच इलियस ककक ने फ्रेंकलिन के अंतिम संस्कार के मौके पर जब आरियाना ने अपना परफॉर्मेंस खत्म किया तो बिशप ने उन्हें छुआ था। बिशप की आरियाना के सीने को छूनेवाली तस्वीरें सोशल मीडिया  पर वायरल हो गई, जिसकी आलोचना भी हुई थी। एपी को दिए इंटरव्यू में बिशप ने अपनी सफाई पेश की।

बिशप ने कहा, ‘मेरा इरादा कभी भी किसी भी महिला के सीने को छूने का नहीं रहा है। मुझे नहीं पता यह कैसे हुआ मुझे लगा मैंने उनके कंधे पर हाथ रखा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है मैंने अपनी सीमाओं का उल्लंघन किया हो या फिर यह भी हो सकता है कि मैंने उनके साथ बहुत अधिक दोस्ताना हो, जो भी हो लेकिन मैं माफी चाहता हूं।

इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन  भी मौजूद थे। कार्यक्रम में आरियाना का नाम देखकर उनका मजाक बनाने के लिए भी बिशप ने माफी मांगी। बिशप ने कहा, ‘मैं व्यक्गितगत तौर पर आरियाना, उनके फैंस और इस घटना से जिसे भी चोट पहुंची है सबसे माफी चाहता हूं।’