ओडिशा की 3 राज्यसभा सीटों के लिए बीजद, भाजपा के उम्मीदवार घोषित

0
426

भुवेनश्वर

बीजू जनता दल (बीजद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा में राज्यसभा की तीन सीटों के उप चुनाव के लिए शुक्रवार अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने पार्टी के आईटी सेल के चेयरमैन अमर पटनायक और प्रवक्ता सस्मित पात्रा को संसद के उच्च सदन के लिए पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है।

पटनायक ने ओडिशा से भाजपा उम्मीदवार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अश्विनी वैष्णव को समर्थन देने का भी ऐलान किया।

पटनायक ने कहा, “प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मेरी बातचीत हुई। हम (बीजद) अश्विनी वैष्णव की उम्मीदवारी को समर्थन प्रदान करेंगे।”

वैष्णव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान उनके निजी सचिव थे।

भाजपा प्रदेश इकाई ने ट्वीट के जरिए कहा, “पार्टी ने फैसला लिया है कि अश्विनी वैष्णव राज्यसभा के आगामी उपचुनाव में ओडिशा से भाजपा के उम्मीदवार होंगे।”

मतदान पांच जुलाई को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और मतों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे होगी।

ओडिशा में अच्युत सामंता, प्रताप केशरी देव और सौम्या रंजन पटनायक के हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा व विधानसभा चुनावों में निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की तीन सीटें रिक्त हुई हैं।

सामंता और पटनायक का राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल 2024 में समाप्त होने वाला था जबकि देव का कार्यकाल जुलाई 2022 में समाप्त होता।