नई दिल्ली। कर्नाटक में मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को कांग्रेस पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां देश को बांटने की रही है। बीजेपी ने बुधवार को ही कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
BJP charged with Congress charge: Congress communalism spread in Karnataka
संबित पात्रा ने चुनाव आयोग से की शिकायत के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं और सोनिया जी राहुल जी के करीबी मल्लिकार्जुन खड़गे और गुलाम नबी आजाद के बयान के खिलाफ हमने चुनाव आयोग में शिकायत की है। इन दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें कांग्रेस को वोट देना चाहिए। कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में सांप्रदायिकता का कार्ड खेल रही है।’
बीजेपी ने कांग्रेस पर विकास के मुद्दे से भटकाकर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘हमारा अजेंडा विकास है। कांग्रेस कर्नाटक में सांप्रदायिक माहौल बना रही है। एक रैली में कांग्रेस नेता खुले आम मुस्लिमों से कांग्रेस पार्टी के लिए वोट करने के लिए कहते हैं।’ पात्रा ने यह भी कहा, ‘गुलाम नबी आजाद सोनिया जी और राहुल जी की अनुमति के बिना एक शब्द भी नहीं बोलते हैं।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों को कांग्रेस को वोट करना चाहिए, लेकिन हिंदुओं की आलोचना नहीं करना चाहिए। वैसे, आज कल तो हिंदुओं की आलोचना फैशन है। हिंदुओं की आलोचना करने से बीजेपी जीत सकती है और कर्नाटक में सरकार बना सकती है।’